scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, बयां किया अपना दर्द

dhanshree verma and chahal
  • 1/6

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स से शेयर करती हैं. धनश्री अपने डांस के वीडियो को पोस्ट करती हैं, जिसे फैन्स खूब पसंद करते हैं. हालांकि बीते कुछ दिनों से धनश्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई अपडेट नहीं किया है, जिसके बाद फैन्स की टेंशन बढ़ गई. धनश्री के चाहने वालों को उनकी फिक्र होने लगी. 

dhanshree verma
  • 2/6

फैन्स की टेंशन को दूर करते हुए धनश्री ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया कि क्यों वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने लिखा, ' सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहने के पीछे कुछ कारण हैं. कुछ वजहों से मैं डांस या आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाई.' 

dhanshree verma
  • 3/6

धनश्री ने लिखा, 'अप्रैल-मई का महीना मुश्किल और चुनौती भरा रहा है. पहले मेरी मां और भाई कोरोना से संक्रमित हुए. दोनों को जब कोरोना हुआ था, तब में आईपीएल के बायो-बबल में थी और मैं कोई मदद नहीं कर पा रही थी. हालांकि समय-समय पर मैं उनकी स्थिति की जानकारी ले रही थी. परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है. अच्छी बात है कि मां और भाई ठीक हो चुके हैं. लेकिन मैंने अपनी आंटी को कोरोना के कारण खो दिया.' 


 

Advertisement
dhanshree verma
  • 4/6

धनश्री ने आगे लिखा, 'अब मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मेरे ससुर (युजवेंद्र चहल के पिता) अस्पताल में भर्ती हैं और सास का देखभाल घर में ही किया जा रहा है. मैं अस्पताल में थी और मैंने जो देखा वो बहुत खराब था. मैं सावधानियां बरत रही हूं लेकिन...आप लोग घर पर रहेंं और अपने परिवार का ख्याल रखें.'

dhanshree verma and chahal
  • 5/6

धनश्री वर्मा आगे लिखती हैं, 'मैं अपील करती हूं कि लोग जरूरतमंदों की मदद करें और उनको कैसे भी मुश्किल से निकालें. साथ ही अगर आप घर में हैं और सुरक्षित हैं, तो भगवान को धन्यवाद कहें. भगवान को प्रतिदिन धन्यवाद कहें और सुरक्षित रहें और निर्देशों का पालन करें.' धनश्री ने लिखा,' ऐसे मुश्किल समय में डांस करना और कंटेट बनाना कठिन है. लेकिन मैं फिर से शुरू करने की कोशिश करूंगी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई हमें साथ मिलकर लड़नी होगी.'
 

dhanshree verma and her mom
  • 6/6

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट मदर्स डे पर किया था. उन्होंने इस दिन अपनी मां के डांस का वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने अपनी मां को धन्यवाद भी किया था. धनश्री के इस पोस्ट को करीब 4 लाख लोगों ने लाइक किया. 

Advertisement
Advertisement