19 सितंबर से IPL 2020 शुरू होने वाला है, उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. धोनी विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने विकेटकीपिंग में धोनी की प्रैक्टिस पर हैरानी जताई है. इरफान पठान ने कहा कि मैंने कभी धोनी को विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा.
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'मैं धोनी के साथ कई साल क्रिकेट खेल चुका हूं, टीम इंडिया के लिए भी और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी, मैंने कभी उन्हें विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा.'
पठान ने आगे कहा, 'शायद लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के कारण धोनी ऐसा कर रहे हैं. मुझे लगता है कि टीम में कुछ लेग स्पिनर हैं, हो सकता है वो देखना चाह रहे हैं कि वो गेंदबाज कैसे हैं, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि वो विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं.'