scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL में कोहली खेलना चाहते थे जेमिसन की Dukes बॉल..? कीवी गेंदबाज ने खोला राज

Team New Zealand (Getty)
  • 1/8

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब जीत लिया. न्यूजीलैंड की इस जीत में तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की अहम भूमिका रही. जेमिसन ने फाइनल मुकाबले में कुल 7 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 5 विकेट हॉल भी शामिल रहे. उन्होंने दोनों पारियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए. 
 

Kyle Jamieson (Getty)
  • 2/8

आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि कोहली ने जेमिसन को नेट्स पर ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करने के लिए कहा था. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी ड्यूक गेंद का ही प्रयोग हुआ था. 

 Kyle Jamieson (Getty)
  • 3/8

... लेकिन अब जेमिसन ने अपने और विराट कोहली के बीच की कहानी से पर्दा उठा दिया है. जेमिसन का कहना है कि अभी जो बातें मीडिया में चल रही हैं, उसमें उतनी सच्चाई नहीं है.

Advertisement
RCB (@IPL)
  • 4/8

जेमिसन ने स्पोर्टिंग न्यूज से कहा, 'विराट ने मुझसे नेट्स में गेंदबाजी के लिए नहीं कहा था. मैं समझता हूं कि डैनियल क्रिश्चियन ने अच्छी कहानी बनाने के लिए ये सब बातें कहीं थीं. हम दोनों सिर्फ आईपीएल की शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे को लेकर बात कर रहे थे. उस वक्त मैंने विराट को बताया था कि मेरे पास कुछ ड्यूक्स गेंद हैं और विराट ने भी कहा था कि उनके पास भी ये गेंदें हैं.' 

Kyle Jamieson (@IPL)
  • 5/8

26 साल के जेमिसन ने आगे कहा, 'विराट ने उस समय सिर्फ इतना ही कहा था कि अगर हम इस गेंद के साथ कुछ प्रैक्टिस करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. लेकिन मुझ पर कोई दबाव नहीं था कि मैं उन्हें नेट्स पर ड्यूक्स गेंद के साथ गेंदबाजी करूं. लेकिन जाहिर तौर पर ये काफी मजेदार कहानी है, जो सामने आई है.'

Kyle Jamieson (Getty)
  • 6/8

काइल जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2021 की नीलामी में 15 करोड़ रुपये में खरीदा है. जेमिसन ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था.

Kyle Jamieson (@IPL)
  • 7/8

आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले  जेमिसन ने 7 मैचों में 24.55 की औसत से 9 विकेट लिये थे. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी कुल 59 रनों का योगदान दिया था.

Kyle Jamieson (Getty)
  • 8/8

6 फुट 8 इंच लम्बे कद के इस गेंदबाज ने फरवरी 2020 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. जेमिसन ने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 14.17 की औसत से 46 विकेट चटकाए हैं. जेमिसन के नाम 5 वनडे में 5 और 8 टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement