scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Aus: एक बार फिर विवादों में DRS, पेन को आउट देने पर ऑस्ट्रेलिया नाराज

Tim Paine's Wicket
  • 1/5

भारत के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू कप्तान टिम पेन को आउट करार दिए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) में स्निकोमीटर के इस्तेमाल में निरंतरता लाने की मांग की है.

Tim Paine's Wicket
  • 2/5

भारत के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा की गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के द्वारा लपकने के बाद मैदानी अंपायर पॉल रीफेल के फैसले के खिलाफ लिए गए डीआरएस पर तीसरे अंपायर पॉल विल्सन ने पेन को आउट दे दिया.

Tim Paine's Wicket
  • 3/5

हालांकि ठीक इसी तरह का मामला मैच के दूसरे दिन रविवार को हुआ था जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की गई थी, जिसे नॉटआउट करार दिया गया था.
 

Advertisement
Tim Paine's Wicket
  • 4/5

पेन और पुजारा, दोनों के मामले में हॉटस्पॉट से ऐसा कहीं नहीं दिख रहा था कि बल्ले पर गेंद के लगने की कोई निशान है, लेकिन स्निकोमीटर में गेंद का बल्ले पर लगने की आवाज आ रही थी. ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा, 'मैंने इसे ज्यादा नहीं देखा है, लेकिन पेन को आउट दिए जाने का मामला पुजारा जैसा ही था. दोनों में मैंने जो देखा उसमें स्निको (आवाज नापने वाली मशीन) में एक जैसी चीज दिखाई दी, लेकिन एक को आउट नहीं दिया गया जबकि दूसरे को दे दिया गया. इसमें समानता होनी चाहिए.'

Tim Paine's Wicket
  • 5/5

मैथ्यू वेड ने कहा, 'मैंने पुजारा के बल्ले से गेंद लगने की आवाज सुनी थी. मैं उस समय स्लिप में था. हमने और आपने आज जो मैदान में हुआ उसे भी देखा, ऐसे में या तो सभी को आउट दिया जाए या नहीं , इसमें एक समानता होना चाहिए, जोकि एक खिलाड़ी के रूप में आप चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement