scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

25 साल पहले जब भारतीय खिलाड़ियों पर फूटा था दर्शकों का गुस्सा, रोने लगे थे कांबली

 1996 world cup semi final match
  • 1/5

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 13 मार्च 1996 को बदनुमा दाग दे जाने वाले दिन के तौर पर हमेशा याद किया जाता रहेगा. ये एक ऐसा दिन था जिसे भारतीय क्रिकेट का कोई भी फैन याद नहीं रखना चाहेगा. 25 साल पहले इसी दिन भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल हुआ था. 
 

1996 world cup semi final match
  • 2/5

इस सेमीफाइनल मैच के बारे में सोचने पर अब भी नाराज प्रशंसकों और आंसुओं से भरे विनोद कांबली के चेहरे की याद जेहन में ताजा हो जाती है. भारतीय बल्लेबाजी के ढहने के बाद दर्शक अनियंत्रित हो गए थे और उनके बुरे बर्ताव के कारण मैच पूरा नहीं हो सका और इसे श्रीलंका के नाम कर दिया गया. (Photo- Getty Images)

1996 world cup semi final match
  • 3/5

भारतीय टीम 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 98 रन पर एक विकेट गंवाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन सचिन तेंदुलकर के आउट होने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम ढह गया और उसका स्कोर आठ विकेट पर 120 रन हो गया.
 

Advertisement
1996 world cup semi final match
  • 4/5

दर्शकों ने इसके बाद मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी और स्टेडियम के एक हिस्से में बैठने के स्थान पर आग लगा दी थी जिसके बाद मैच रैफरी क्लाइव लाइड ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया.  

1996 world cup semi final match
  • 5/5

वर्ल्‍ड कप 1996 के सेमीफाइनल को भारत की हार से ज्‍यादा कांबली की रोती हुई तस्‍वीरों, ईडन गार्डेंस में आगजनी और मैदान पर दर्शकों की ओर से फेंकी गईं बोतलों, चप्‍पलों, जूतों के लिए याद किया जाता है. (Photo- Getty Images)

Advertisement
Advertisement