scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

सैम कुरेन ने गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट, मांगी माफी

sam curran and ms dhoni
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन टलने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट रहे हैं. विदेशी खिलाड़ी जो अपने घर पहुंच चुके हैं उन्हें क्वारनटीन में रहना पड़ रहा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन भी इसमें शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलने वाले कुरेन इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वह क्वारनटीन में हैं. 
 

sam curran
  • 2/5

कुरेन क्वारनटीन में होने के कारण अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेल सायमंड विलमॉट को काफी मिस कर रहे हैं. इसाबेल का गुरुवार को बर्थडे था और उन्हें बधाई देने के लिए सैम कुरेन ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. सैम ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा और साथ ही उनसे माफी भी मांगी है. (Photo Source: Instagram)

sam curran
  • 3/5

इसाबेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए सैम कुरेन ने लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना इसाबेल सायमंड विलमॉट. माफ करना, आज मैं वहां नहीं हो सकता हूं. उम्मीद है कि आज का तुम्हारा दिन बेहद शानदार रहेगा. अगले कुछ ही दिन में तुम्हें देखने के लिए बेताब हो रहा हूं.' (Photo Source: Instagram)

Advertisement
sam curran
  • 4/5

सैम कुरेन और इसाबेल साथ में काफी एन्जॉय करते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर करते हैं. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहतरीन तस्वीरें अपलोड की हैं. (Photo Source: Instagram)

sam curran
  • 5/5

कुरेन ने आईपीएल-14 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2021 के टलने तक कुरेन ने सात मैचों में 52 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 9 विकेट भी झटके. धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सात में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. (Photo Source: Instagram)

Advertisement
Advertisement