scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इंग्लैंड के कोच बोले- 'खराब रोशनी से निपटने के लिए जल्दी मैच शुरू हो'

Chris Silverwood
  • 1/5

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को जल्दी शुरू करने के लिए उनकी टीम तैयार है.

Chris Silverwood
  • 2/5

वर्षा और खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड का पाकिस्तान के साथ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. एजेस बाउल मैदान पर बारिश और खराब रोशनी के कारण दूसरे टेस्ट मैच में केवल 134.3 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया था.

Chris Silverwood
  • 3/5

इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट तीन विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है. सिल्वरवुड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'मेरे विचार से यह एक अच्छा आइडिया होगा.'

Advertisement
Chris Silverwood
  • 4/5

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि इसे लेकर बातचीत जारी है, इसलिए हम बस यह देखने के लिए इंतजार करेंगे कि वे (ईसीबी) क्या करते हैं, लेकिन हमारी तरफ से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए.' 

Chris Silverwood
  • 5/5

उन्होंने कहा, 'हम सब यहां वैसे भी हैं. ऐसा नहीं है कि हममें से कोई भी यात्रा कर रहा है, इसलिए ऐसा होना बहुत मुश्किल नहीं होगा.'

Advertisement
Advertisement