इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने अपना देश छोड़ने का फैसला किया है. प्लंकेट 2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इंग्लैंड का ये खिलाड़ी अब मेजर क्रिकेट लीग के लिए अमेरिका का रुख करेगा. (Photo-Getty Images)
प्लंकेट मेजर क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे. इस लीग में भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद भी खेलते दिखेंगे. प्लंकेट की पत्नी इमेलेहा भी अमेरिकी हैं. प्लंकेट 2018 में यॉर्कशर से सरे चल गए थे और वह इस टीम के साथ करीब 3 साल रहे. (Photo-Getty Images)
प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 89 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें से आखिरी 2019 विश्व कप फाइनल था, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन सहित तीन विकेट लिए थे.(Photo-Getty Images)
वर्ल्ड कप में प्लंकेट ने 7 मैच खेले और सभी में इंग्लैंड विजेता रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में 11 विकेट विकेट लिए थे. लियाम प्लंकेट वर्ल्ड कप फाइनल में तीन विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं. प्लंकेट की उम्र तब 34 साल की थी और उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज डेरेक प्रिंगल के रिकॉर्ड को तोड़ा था. प्रिंगल ने 1992 विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए थे. प्लंकेट 34 साल, 99 दिन के थे, जबकि प्रिंगल ने 33 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. (Photo-Getty Images)
प्लंकेट के कहा कि सरे के हर एक शख्स का शुक्रिया करता हूं, जिन्होंने पिछले 3 साल से मेरा सपोर्ट किया. मैंने इंग्लैंड के साथ शानदार करियर का आनंद लिया और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुझे अमेरिका में खेल और कोचिंग दोनों में खेल को बढ़ावा देने में मदद करने के काबिल होने पर खुशी हो रही है.
(Photo-Getty Images)