scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

16 साल बाद PAK का दौरा करेगी इंग्लैंड टीम, अगले साल खेलेगी टी-20 सीरीज

Pakistan vs England
  • 1/5

इंग्लैंड 16 साल में पहली बार दो मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अगले साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगा. पाकिस्तान ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद इंग्लैंड का दौरा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने उसके यहां का दौरा करने का फैसला किया है.

Pakistan vs England
  • 2/5

कराची में 14 और 15 अक्टूबर को होने वाले ये दो मैच 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा होंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोनों ने बुधवार को दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि यह भारत में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले होगा. 

Pakistan vs England
  • 3/5

पीसीबी ने इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और खर्चे से जुड़े मामलों के कारण ईसीबी को दौरे के समय में बदलाव के लिए बाध्य होना पड़ा. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि इंग्लैंड अक्टूबर 2021 में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा.’ 

Advertisement
Pakistan vs England
  • 4/5

उन्होंने कहा, ‘यह 16 साल में इंग्लैंड का पहला पाकिस्तान दौरा होगा और इससे 2022-23 सत्र में टेस्ट और सीमित ओवरों के दौरे का रास्ता साफ होगा.’ वसीम ने कहा, ‘इंग्लैंड की शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारी सीरीज के अंतिम हिस्से के दौरान पहुंचेगी. हमें ऑस्ट्रेलिया के भी 2021-22 सत्र के भविष्य दौरा कार्यक्रम की प्रतिबद्धा के तहत दौरा करने की उम्मीद है जबकि इंग्लैंड 2022-23 सत्र में टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वापस आएगा.’ 

Pakistan vs England
  • 5/5

इंग्लैंड की टीम 12 अक्टूबर को कराची पहुंचेगी और दोनों टीमें आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 16 अक्टूबर को भारत रवाना होंगी. इंग्लैंड ने पिछली बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब टीम ने तीन टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल  मैचों की सीरीज खेली थी. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘यह घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि इंग्लैंड की पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान में खेलेगी.’

Advertisement
Advertisement