इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 के बेस्ट मेन्स-वुमेन्स क्रिकेटर्स के नाम घोषित कर दिए हैं. इसमें पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर फातिमा सना को भी एक बड़ा सम्मान मिला है. 20 साल की फातिमा को आईसीसी ने वुमेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया.
2019 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाली फातिमा सना के लिए साल 2021 काफी शानदार रहा. इस साल फातिमा ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में 16 मैच खेले, जिसमें 24 विकेट झटके. इस दौरान उनका एवरेज 23.95 का रहा.
मीडियम फास्ट बॉलर फातिमा सना ने बल्लेबाजी में भी ठीक ठाक प्रदर्शन किया है. पिछले साल इस पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर ने 16.50 की औसत से 165 रन बनाए. वनडे में उनका नाबाद 28 और टी20 में नाबाद 24 रन बेस्ट स्कोर रहा.
2019 में करियर की शुरुआत करने वाली फातिमा सना पिछले साल से ही अपनी टीम के लिए अहम विकेटटेकर बॉलर साबित हुई हैं. उन्होंने टीम को कई अहम मौकों पर अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से मैच भी जिताए हैं.
घरेलू सीरीज के अलावा फातिमा ने विदेशी जमीन पर भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में भी शानदार प्रदर्शन किया है. घर में और बाहर, दोनों ही जगह पर उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया.
फातिमा सना बल्लेबाजी क्रम में 8वें नंबर पर आती हैं. यहां उन्होंने नाबाद 28, 22 और 17 रन की अहम विस्फोटक पारियां भी खेली हैं. यह पारियां उन्होंने वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली हैं.
सना ने अब तक 15 वनडे और 7 टी20 मैच खेले. उन्होंने वनडे में 21 और टी20 में 7 विकेट झटके हैं. रन के मामले में सना ने वनडे में 133 और टी20 में 33 ही रन बनाए हैं. हालांकि टेस्ट में उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला.