India vs Sri Lanka Series: भारतीय टीम ने अपने घर में खेली गई वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीत लिया. आखिरी मैच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 317 रनों से जीत दर्ज की.
इस सीरीज की जीत के असली हीरो विराट कोहली हैं, जिन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया है. इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी अपनी गेंदबाजी के जौहर दिखाए हैं. इनके अलावा भी कुछ ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाई है. आइए जानते हैं इनके बारे में...
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने इस सीरीज के तीन वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 283 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक जड़े. कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 166 रन रहा, जो उन्होंने सीरीज के आखिरी वनडे मैच में बनाया. इस तरह कोहली इस सीरीज के असली और मुख्य हीरो रहे हैं.
सीरीज के पहले मैच में जब डबल सेंचुरी लगाने वाले ईशान किशन को नजरअंदाज कर शुभमन गिल को बतौर ओपनर रखा गया था, तब सभी ने इसकी आलोचना की थी. मगर गिल ने इसका जवाब अपने बल्ले से दिया. गिल इस सीरीज के तीन मैचों में 207 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने एक शतक जमाया, जो आखिरी मैच में आया.
इस सीरीज की जीत के तीसरे हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने तीन मैचों में 10.22 की औसत से सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. सिराज का बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा, जो आखिरी मैच में आया. सिराज का इकोनॉमी रेट भी करीब 4 का ही रहा, जो बेहद शानदार है.
केएल राहुल का बल्ला वैसे तो खामोश ही रहा, लेकिन सीरीज का दूसरा वनडे मैच उन्होंने अपने ही दम पर जिताया था. इस मैच में राहुल ने नाबाद 64 रन बनाए और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई थी. जबकि रोहित शर्मा ने पहले मैच में 83 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम की जीत अहम में अहम भूमिका निभाई थी. सीरीज में रोहित ने 142 और राहुल ने 110 रन बनाए.
दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल के चोटिल होने के बाद चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिला था. तब उन्होंने इसका शानदार फायदा उठाया और 3 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
इनके अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने भी सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले, जिसमें 5 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई. कुलदीप ने भी दो मैचों में 5 विकेट झटके.