15 साल के क्रिकेट करियर में इस पूर्व कप्तान ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. एशिया कप भी अपने नाम कर चुके हैं. इसके साथ ही उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट में नंबर एक भी आ चुकी है. जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया, तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी अगुवाई में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते हैं, जिसमें 2007 (टी-20), 2011 (वर्ल्ड कप) और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है.