scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL में कभी 10 लाख में बिका था ये खिलाड़ी, आज 45 करोड़ हो चुकी है सैलरी

Hardik pandya salary in IPL
  • 1/7

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार बोली साल 2014 में लगी थी. 10 लाख की बेस प्राइस वाले हार्दिक पंड्या को किसी भी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था. अगले साल (2015) हार्दिक पंड्या की किस्मत खुली और मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख की बेस प्राइस में खरीदा. 

Hardik pandya salary in IPL
  • 2/7

खिलाड़ियों की अगली नीलामी तक हार्दिक पंड्या कैप्ड प्लेयर हो चुके थे. हार्दिक पंड्या ने 2015 के सीजन में सिर्फ 9 मैच खेले और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और साल 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने का मौका मिला. 
 

Hardik pandya salary in IPL
  • 3/7

हार्दिक आज टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं और बेहतर होते प्रदर्शन के साथ उनकी सैलरी में भी इजाफा होते जा रहा है. IPL में उनकी सैलरी हर साल 11 करोड़ की बढ़ोतरी हो रही है. 2018 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिटेन किया था और अब 44 .3 करोड़ की सैलरी के साथ टी-20 लीग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वो 33वें स्थान पर आ गए हैं. हार्दिक ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है.
 

Advertisement
Hardik pandya salary in IPL
  • 4/7

सचिन 2008 में बतौर ऑइकन प्लेयर मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़े थे. उन्होंने अपने IPL करियर का अंत 38.29 करोड़ की सैलरी के साथ किया. पंड्या पिछले साल सचिन के करीब थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने जब 2021 के लिए उन्हें रिटेन किया तो उन्होंने सचिन को भी पछाड़ दिया.  

Hardik pandya salary in IPL
  • 5/7

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस से 10 लाख रुपये में जुड़े थे. 2016 और 2017 में भी उनकी यही रकम थी. लेकिन 2018 में हार्दिक ने लंबी छलांग लगाई और उनकी सैलरी 11 करोड़ हो गई. हार्दिक ही नहीं, उनके भाई क्रुणाल ने भी तेंदुलकर को पछाड़ दिया है. क्रुणाल को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2016 और 2017 में भी उन्होंने इतना कमाया था. 

Hardik pandya salary in IPL
  • 6/7

2018 की नीलामी में RCB ने क्रुणाल को 8.8 करोड़ में खरीदा, लेकिन मुंबई इंडियंस ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर क्रुणाल को रिटेन कर लिया. क्रुणाल तब तक अनकैप्ड प्लेयर थे और आज भी किसी अनकैप्ड प्लेयर के लिए ये सबसे ज्यादा रकम है. कुल मिलाकर क्रुणाल ने अबतक 39.2 करोड़ सैलरी ली है जो उन्हें सचिन तेंदुलकर से आगे करती है. 

 Hardik pandya salary in IPL
  • 7/7

तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 2008 से 2010 तक 4.48 करोड़ रुपये सैलरी ली. 2011 में बीसीसीआई ने फर्स्ट चॉयस रिटेन प्लेयर की रकम को बढ़ाकर 8.28 करोड़ रुपये कर दिया और 2013 तक तेंदुलकर ने इतना ही कमाया. साल 2013 में उन्होंने आईपीएल से संन्यास लिया और इसी साल (2013) के आखिर में वो मुंबई इंडियंस के लिए चैम्पियन्स लीग में खेले. 
 

Advertisement
Advertisement