scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर

कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 1/9
कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक के बाद लक्ष्मीपति बालाजी की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता ने बेंगलूर को 42 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग पांच में पहली जीत दर्ज की.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 2/9
केकेआर ने गंभीर (64) और मानविंदर बिस्ला (46) की आक्रामक पारियों की मदद से आठ विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया था.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 3/9
इसके जवाब में मेजबान टीम ने बालाजी (18 रन पर चार विकेट) और कैलिस (सात रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी. बेंगलूर की ओर से आर विनय कुमार ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले सर्वाधिक 25 रन बनाए. साकिब अल हसन ने भी 21 रन देकर दो विकेट चटकाए.
Advertisement
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 4/9
कोलकाता की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि बेंगलूर की टीम की दो मैचों में पहली हार. लक्ष्य का पीछा करने उतरे बेंगलूर की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 10वें ओवर में 33 रन तक पांच विकेट गंवा दिए.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 5/9
कैलिस ने दूसरे ओवर में ही चेतेश्वर पुजारा (6) को स्लिप में यूसुफ पठान के हाथों कैच कराया जबकि उनके अगले ओवर में आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (2) भी मिड आन पर लक्ष्मी रतन शुक्ला को कैच देकर पवेलियन लौट गए.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 6/9
विराट कोहली (6) ने आते ही कैलिस पर चौका जड़ा लेकिन बालाजी ने अपने पहले ओवर में ही उन्हें प्वाइंट पर मनोज तिवारी के हाथों कैच कराकर छह ओवर में बेंगलूर का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन कर दिया.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 7/9
बालाजी ने इसके बाद एबी डिविलियर्स (10) को बोल्ड किया जबकि मयंक अग्रवाल (5) को एक्सट्रा कवर में गंभीर के हाथों कैच कराया. विटोरी ने बालाजी पर दो चौके जड़कर अच्छी शुरूआत की.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 8/9
बेंगलूर को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 105 रन की दरकार थी जबकि उसके केवल चार विकेट शेष थे और ऐसे में रेयान टेन डोएशे ने सौरव तिवारी (18) को आउट करके अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी.
कोलकाता की पहली जीत में चमके गंभीर
  • 9/9
इससे पहले कोलकाता के लिए कप्तान गंभीर ने 39 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेलने के अलावा कैलिस (22) के साथ पहले विकेट के लिए 60 और बिस्ला के साथ 65 रन जोड़े.
Advertisement
Advertisement
Advertisement