scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Happy Birthday Jesse Ryder: 'नशे में झगड़े' से कोमा में चला गया थे ये खिलाड़ी, सहवाग से होती थी तुलना

jesse ryder
  • 1/10

जेसी राइयर... यदि आप क्रिकेट फैन हैं तो इस नाम से जरूर वाकिफ होंगे. न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने अपनी तूफानी बैटिंग से एक अलग पहचान बनाई थी. आक्रामक बैटिंग करने के चलते जेसी राइडर को न्यूजीलैंड का सहवाग भी कहा जाता था. हालांकि शराब की लत और बिगड़ैल स्वभाव के चलते राइडर का इंटरनेशनल करियर काफी छोटा रहा. जेसी राइडर का आज (6 अगस्त) 39वां जन्मदिन है.

jesse ryder
  • 2/10

जेसी राइडर सबसे पहले साल 2009 में विवादों में आए. तब राइडर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद देर रात तक शराब की पार्टी की थी, जिसके चलते अगले दिन वह टीम मीटिंग में नहीं पहुंच पाए. इसके बाद राइडर चौथा वनडे मुकाबला भी नहीं खेल सके थे.

jesse ryder
  • 3/10

शराब की लत के चलते मार्च 2013 में राइडर के साथ काफी दुखद घटना घटी. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर झगड़े में चार लोगों ने जेसी राइडर पर हमला कर दिया था. उन लोगों ने राइडर को जमीन पर गिरा दिया और उसके बाद लात और मुक्कों से वार करते रहे.

Advertisement
jesse ryder
  • 4/10

इसके बाद राइडर को गंभीर हालत में क्राइस्टचर्च के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राइडर के सिर में काफी चोट आई थी और फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा था. राइडर की हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि वह कोमा में चले गए थे.

jesse ryder
  • 5/10

कुछ दिनों बाद जेसी राइडर की हालत में सुधार हुआ और वह कोमा से बाहर आ गए. अच्छी बात ये रही कि राइडर की याददाश्त पहले जैसी ही थी. राइडर पर हमले में शामिल चार में से दो लोगों को दोषी पाया गया था.

jesse ryder
  • 6/10

कोमा से बाहर आने के बाद जेसी राइडर की जनवरी 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई. पहले वनडे में तो राइडर 0 पर आउट हो गए थे, लेकिन तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 51 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए.

jesse ryder
  • 7/10

कोमा से बाहर आने के बाद भी राइडर की छवि में कोई सुधार नहीं हुआ और वह मैदान के बाहर शराब से जुड़े के कई मामलों में शामिल रहे. 2014 में ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राइडर ने ऑकलैंड में देर रात तक पार्टी की, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद राइडर कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए.

jesse ryder
  • 8/10

31 जनवरी 2014 को भारत के खिलाफ वनडे मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ. जेसी राइडर ने न्यूजीलैंड के लिए 48 वनडे मैचों में 33.21 के एवरेज से 1362 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल रहे. राइडर के नाम पर 18 टेस्ट मैचों में 40.93 की औसत से 1269 रन दर्ज हैं. टेस्ट मैचों में भी राइडर के बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले.

jesse ryder
  • 9/10

राइडर ने 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 457 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. राइडर ने अपनी राइट आर्म मीडियम पेस बॉलिंग से इंटरनेशनल क्रिकेट में 19 विकेट भी चटकाए. राइ़डर ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुणे वॉरियर्स के लिए भाग लिया.

Advertisement
jesse ryder
  • 10/10

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images)

Advertisement
Advertisement