scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Happy Birthday Kane Williamson: न्यूजीलैंड के 'केन मामा' की लवस्टोरी है दिलचस्प, हॉस्पिटल में ऐसे मिला था सच्चा प्यार

kane williamson
  • 1/9

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आज (8 अगस्त) अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विलियमसन को आधुनिक दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. टी20 क्रिकेट के इस युग में जहां ज्यादातर बल्लेबाज नए-नए शॉट्स ईजाद करते हैं. इसके विपरीत विलियमसन ने अपनी कॉपी बुक स्टाइल वाली बैटिंग शैली में कोई बदलाव नहीं किया. उन्हें अपने तकनीक पर हमेशा भरोसा रहता है.

sarah raheem and kane williamson
  • 2/9

केन विलियमसन को फैब-4 की श्रेणी में रखा जाता है जिसमें विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं. क्रिकेट से हटकर बात करें तो केन विलियमसन अपनी लाइफ को लेकर हमेशा ही पर्सनल रखते हैं. विलियमसन की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

kane williamson and sarah raheem
  • 3/9

साल 2015 की बात है, जब केन विलियमसन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. यहीं उनकी मुलाकात नर्स सारा रहीम से हुई और वो सारा को दिल दे बैठे. यह प्यार तब एकतरफा ही था. हालांकि धीरे-धीरे सारा को भी केन विलियमसन पसंद आने लगे और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलियमसन और सारा ने अब तक शादी नहीं की है. इसके बावजूद दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहते हैं.

Advertisement
kane williamson
  • 4/9

करीब 5 साल रिलेशन में रहने के बाद 16 दिसंबर 2020 में सारा ने बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी विलियमसन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. एक बार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह विलियमसन और उनकी बेटी के साथ दिख रहे थे. मई 2022 में केन और सारा एक बार फिर से माता-पिता बने. अबकी बार उनके घर बेटे का जन्म हुआ.

sarah raheem and kane williamson
  • 5/9

केन विलियमसन की पार्टनर सारा रहीम का नाम कई बार पाकिस्तान से भी जोड़ा गया. लोगों ने कयास लगाए कि सारा एक पाकिस्तानी लड़की हैं. वैसे आपको बता दें कि सारा मूल रूप से इंग्लैंड की रहने वाली हैं. उनका जन्म ब्रिस्टल में हुआ था.

kane williason
  • 6/9

केन विलियमसन टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन वनडे और टी20 में वह न्यूजीलैंड टीम के कप्तान बने हुए हैं. विलियमसन को साथी खिलाड़ी 'केन मामा' कहकर भी पुकारते हैं. विलियमसन जब दूसरी बार पिता बने थे तो अफगानी स्पिनर राशिद खान ने उन्हें इस नाम से संबोधित किया था.

kane williamson
  • 7/9

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 94 टेस्ट, 161 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 54.89 की औसत से 8124 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक और 33 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में विलियमसन के नाम पर 47.83 के एवरेज से  6554 रन दर्ज हैं. केन विलियमसन ने वनडे में 13 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं. 

kane williamson and sarah raheem
  • 8/9

टी20 इंटरनेशनल में विलियमसन ने 33.29 की औसत और 17 अर्धशतकों की मदद से 2464 रन बनाए हैं. विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. जबकि न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह रॉस टेलर के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

kane williamson
  • 9/9

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement