Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज (23 जुलाई) अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 32 साल के चहल आज भले ही क्रिकेट के मैदान पर धूम मचा रहे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शुरुआत से उनकी दिलचस्पी क्रिकेट में नहीं थी.
बहुत कम लोग जानते हैं कि हरियाणा के जींद के इस लेग स्पिनर चहल के पास शतरंज का दिमाग है, जिसे वह चेसबोर्ड पर आजमाया करते थे. क्रिकेट में डेब्यू से पहले चहल शतरंज के मास्टर हुआ करते थे.
चहल क्रिकेट के अलावा चेस में भी भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं. वह अंडर-12 में नेशनल चेस चैम्पियन रहे हैं. उन्होंने कोजीकोड में एशियन यूथ चैम्पियनशिप में भी भाग लिया. इसके बाद चहल ने ग्रीस वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके.
चहल का नाम अब भी फिडे की आधिकारिक साइट पर है. उन्हें 1946 फिडे रेटिंग मिली थी. चहल ने आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शतरंज को छोड़ दिया और क्रिकेट में अपनी फिरकी के जौहर दिखाए.
चहल के पिता केके चहल वकील हैं. उन्होंने कहा था कि चहल शतरंज का उभरता सितारा था. इसमें आगे बढ़ने के लिए 50 लाख रुपये सालाना की जरूरत थी, लेकिन उसे कोई स्पॉन्सर नहीं मिला. यही वजह है कि चेस को छोड़ना पड़ा.
क्रिकेट में पहली बार चहल का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने चैम्पियंस लीग टी20 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) के खिलाफ 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस (MI) ने 2013 का खिताब जीता था.
इसी परफॉर्मेंस के सहारे चहल को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया. जबकि 2016 में चहल को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. जिम्बाब्वे दौरे पर चहल ने पहला वनडे इंटरनेशनल खेला था.
युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की. लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने शादी की थी और प्रोग्राम में करीबी लोगों को बुलाया था. धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.