scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

VIRAL: जब गिले-शिकवे दूर कर मिले श्रीसंत-हरभजन, फैंस को याद आया ‘स्लैपगेट’!

Bhajji_Sreesanth
  • 1/5

टी-20 वर्ल्डकप 2007 में जब भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, उस आखिरी कैच को लपकने वाले पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मैच फिक्सिंग के आरोपों को पीछे छोड़ श्रीसंत अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ हैं. श्रीसंत-भज्जी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. (Sreesanth Instagram)

Slapgate
  • 2/5

एस. श्रीसंत ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर हरभजन सिंह के साथ तस्वीरें साझा की. श्रीसंत ने साथ में लिखा कि लीजेंड हरभजन सिंह के साथ. शानदार शाम के लिए शुक्रिया. भज्जू पा को काफी प्यार और सम्मान. श्रीसंत द्वारा साझा की गई तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है.

Sreesanth Slapgate
  • 3/5

बता दें कि श्रीसंत और हरभजन सिंह का भी अपना एक इतिहास रहा है. जब श्रीसंत क्रिकेट की फील्ड पर एक्टिव थे, तब एक बार आईपीएल में दोनों के बीच विवाद हुआ था. श्रीसंत ने आरोप लगाया था कि मैच खत्म होने के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें चांटा मारा था. 

Advertisement
Slapgate
  • 4/5

श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच ये विवाद आईपीएल के पहले सीज़न में ही हुआ था, तब श्रीसंत किंग्स 11 पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे और हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के साथ थे. हालांकि, बाद में दोनों ने आपसी बातचीत से इस विवाद को खत्म कर दिया था. श्रीसंत ने इसका श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया था. (File Pic)

Sreesanth
  • 5/5

बता दें कि आईपीएल फिक्सिंग विवाद के बाद श्रीसंत पर जो बैन लगा था, वह खत्म हो चुका है. श्रीसंत घरेलू क्रिकेट में वापसी भी कर चुके हैं, उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में ट्राई किया था लेकिन वो सफल नहीं हो पाए थे. 
 

Advertisement
Advertisement