क्रिकेटर हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा ने रविवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी. (फोटो: गीता बसरा ट्विटर हैंडल)
गीता बसरा ने फोटो ट्वीट करते हुए बताया कि वह और हरभजन जुलाई में दूसरी बार माता-पिता बनेंगे. हरभजन और गीता की पांच साल की बेटी है. गीता बसरा ने 27 जुलाई, 2016 को बेटी को जन्म दिया था. बेटी का नाम हिनाया है.
Coming soon.. July 2021 ❤️ pic.twitter.com/LmCVs3qIy9
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) March 14, 2021
गीता बसरा ने एक दिन पहले यानी 13 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. हरभजन ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी थी.
Happy birthday my love @Geeta_Basra ❤️❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/cETe3yleMm
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 13, 2021
हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गीता को टैग करते हुए उनकी एक वीडियो अपलोड किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे माय लव.
हरभजन सिंह और गीता बसरा 29 अक्टूबर, 2015 को बड़ी धूमधाम से शादी के बंधन में बंध गए थे. इस शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तमाम मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं थी.