scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

दूसरी बार पिता बनने जा रहे हरभजन सिंह, पत्‍नी गीता बसरा ने शेयर कीं ये Photos

harbhajan singh wife geeta basra pregnant
  • 1/6

क्रिकेटर हरभजन सिंह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्‍नी और एक्ट्रेस गीता बसरा ने रविवार को ट्विटर पर तस्‍वीरें शेयर करके इसकी जानकारी दी. (फोटो: गीता बसरा ट्विटर हैंडल)

harbhajan singh wife geeta basra pregnant
  • 2/6

गीता बसरा ने फोटो ट्वीट करते हुए बताया कि वह और हरभजन जुलाई में दूसरी बार माता-पिता बनेंगे. हरभजन और गीता की पांच साल की बेटी है. गीता बसरा ने 27 जुलाई, 2016 को बेटी को जन्म दिया था. बेटी का नाम हिनाया है. 

harbhajan singh wife geeta basra pregnant
  • 3/6

गीता बसरा ने एक दिन पहले यानी 13 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. हरभजन ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी थी. 

Advertisement
harbhajan singh wife geeta basra pregnant
  • 4/6

हरभजन सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गीता को टैग करते हुए उनकी एक वीडियो अपलोड किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी बर्थडे माय लव.

harbhajan singh wife geeta basra pregnant
  • 5/6

हरभजन सिंह और गीता बसरा 29 अक्टूबर, 2015 को बड़ी धूमधाम से शादी के बंधन में बंध गए थे. इस शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की तमाम मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं थी. 

harbhajan singh wife geeta basra pregnant
  • 6/6

हरभजन आईपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेंगे. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. फरवरी में हुई नीलामी में केकेआर ने उन्‍हें दो करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
Advertisement