टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम रोल अदा किया था. हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में दमखम दिखाते हुए कुल तीन विकेट चटकाए थे. फिर बल्ले से 40 रनों की पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पंड्या इमोशनल हो गए थे और उन्होंने अपने दिवंगत पिता को याद किया था.
देखा जाए तो हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या की क्रिकेटिंग जर्नी काफी संघर्षपूर्ण रही है और भारत के लिए खेलने तक का उनका सफर आसान नहीं रहा है. दोनों का बचपन गरीबी में बीता था. हार्दिक-क्रुणाल के पिता हिमांशु पंड्या को क्रिकेट से काफी लगाव था और वे अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने की खातिर 'कार फाइनेंस' के बिजनेस को बंद करके वडोदरा शिफ्ट हो गए थे.
जब हिमांशु पंड्या वडोदरा में शिफ्ट हुए तो उस समय हार्दिक पांड्या की उम्र 5 और क्रुणाल की लगभग सात साल थी. हिमांशु चाहते थे कि उनके बेटों को अच्छी क्रिकेट ट्रेनिंग मिले इसलिए उन्होंने दोनों को वडोदरा की 'किरन मोरे क्रिकेट अकेडमी' ज्वाइन करवा दी. वैसे भी हार्दिक पंड्या पढ़ाई में अच्छे नहीं थे और नौवीं क्लास में फेल हो गए थे. पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने दोनों को अपनी एकेडमी में लगभग तीन साल तक फ्री ट्रेनिंग दी थी.
आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते पंड्या फैमिली एक किराये के घर में रहती थे. एक इंटरव्यू में बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने बताया था कि. घर में पैसों की कमी के चलते वे दोनों टाइम मैगी ही खाते थे. इतना ही नहीं दोनों क्रिकेट किट दूसरों से मांग करके इस्तेमाल किया करते थे. साथ ही शुरुआती दिनों में दोनों भाई 400-500 रुपये कमाने के लिए पास के गांव में क्रिकेट खेलने जाते थे जहां दोनों को लगभग पांच-पांच सौ रुपये मिल जाया करते.
साल 2010 में हार्दिक के पिता को एक रात में 2 बार हार्ट अटैक आया जिसके बाद खराब होती सेहत के कारण उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी थी. इसके बाद तो घर के हालात और खराब हो गए थे. लेकिन धीरे-धीरे समय ने करवट लेना शुरू किया और दोनों भाई ने क्रिकेट जगत में नाम कमाना शुरू कर दिया. आईपीएल ने हार्दिक-क्रुणाल की किस्मत को बदलने में काफी मदद की और दोनों अब करोड़ों के मालिक हैं.
हार्दिक ने बताया था, 'मुझे अभी भी याद है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मेरी पहली पारी थी. मैं अजीब तरह की स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए आया था. दो ओवर बचे थे. उस मैच में डेविड विसे ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए. मैं जल्दी में भज्जी पा के पास गया जिन्होंने बस एक बात कही थी कि अपनी जिंदगी जी ले. मैंने दो छक्के लगा दिए थे.
हार्दिक और क्रुणाल अब अपनी लैविश लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हार्दिक को तो खासतौर पर लग्जरी गाड़ियों के अलावा महंगी घड़ियों का शौक है. उनके कारों एवं घड़ियों की हर जगह चर्चा होती रहती है. हार्दिक के पास पैटेक फिलिप नॉटिलस वॉच है जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये है. कारों तो बात करें तो पंड्या ब्रदर्स के पास Lamborghini Huracan Evo, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज जी63 एएमजी जैसी गाड़ियां हैं.