टी-20 वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़कर टीम इंडिया अपने नए मिशन में जुट गई है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर 18 नवंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है. सीरीज़ से पहले भारत-न्यूजीलैंड के कप्तानों ने फोटोशूट करवाया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम के पास फोटोशूट करवाया. यह फोटोशूट खास इसलिए है क्योंकि दोनों ही कप्तान एक स्पेशल रिक्शे पर फोटोशूट करवाते नज़र आए.
Did anyone say Captains' photoshoot? 📸
— BCCI (@BCCI) November 16, 2022
That's Some Entry! 😎 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/TL8KMq5aGs
हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन एक-साथ इस रिक्शे पर बैठे और खुद ही इसे चलाया भी. इसके बाद दोनों टी-20 ट्रॉफी के पास पहुंचे, वहां स्टेडियम के किनारे फोटोशूट करवाया और खूब हंसी-मज़ाक भी किया.
"I'll have that!" 🙌 🏆 #NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/KiQL8IkzUK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 16, 2022
हार्दिक-केन ने जिस रिक्शे पर फोटोशूट करवाया है, दरअसल उसे क्रोकोडाइल बाइक कहते हैं. न्यूजीलैंड के खुशनूमा माहौल में जब दोस्त और परिवार यहां घूमने निकलते हैं, तब इसी का इस्तेमाल करते हैं. यह काफी पॉपुलर है.
इस तस्वीर को देखकर फैन्स को एक और तस्वीर याद आई, जब 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी ढाका में हुई थी. तब सभी टीमों के कप्तान भी रिक्शे में सवार होकर आए थे, हालांकि वह साइकिल-रिक्शा था जो भारतीय महाद्वीप में काफी पॉपुलर था.
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच पाई थीं. भारत को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में हार मिली, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के हाथों हार गई. अंत में इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता बन गया.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया को कुल 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. 18, 20, 22 दिसंबर को टी-20 मैच खेलने हैं जबकि 25, 27, 30 नवंबर को वनडे मुकाबले होने हैं.