scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पिता को याद कर भावुक हुए हार्दिक पंड्या, इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये Video

Hardik pandya with Father's Memory
  • 1/7

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने पिता को बहुत मिस कर रहे हैं. 16 जनवरी को हार्दिक पंड्या‌ और क्रुणाल पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

Hardik pandya with Father's Memory
  • 2/7

हार्दिक पंड्या ने आज इंस्टाग्राम पर इमोशनल वीडियो शेयर कर पिता को याद किया है. इस वीडियो में हार्दिक अपने पिता के साथ बिताए सुनहरे पल को याद कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'अपने तो अपने होते हैं' सॉन्ग बज रहा है. 

Hardik pandya with Father's Memory
  • 3/7

इस वीडियो में हार्दिक के पिता हिंमाशु पंड्या, बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिल रहे हैं. अमिताभ ने हार्दिक के पिता से कहा था कि आपने कितना प्यारा बेटा पैदा किया है, जो भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है. 

Advertisement
Hardik pandya with Father's Memory
  • 4/7
यह वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही 11,000 से ज्यादा कमेंट्स इस पर आ चुके हैं.

Hardik pandya with Father's Memory
  • 5/7

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ रहा. उनके पिता की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी. इसके बावजूद उनके पिता ने दोनों भाइयों को किसी चीज की कमी महसूस होने नहीं दी. 

Hardik pandya with Father's Memory
  • 6/7

हिमांशु पंड्या पहले सूरत में कार फाइनेंस का बिजनेस चलाते थे. फिर अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए वह सूरत से वडोदरा शिफ्ट हो गए थे. उस समय हार्दिक की उम्र 5 साल थी. 

Hardik pandya with Father's Memory
  • 7/7

फिर हिमांशु ने वडोदरा में किरण मोरे की अकादमी में दोनों बेटों का दाखिला करवाया. एक इंटरव्यू में हिमांशु पंड्या ने कहा था कि जब भी वह हार्दिक और क्रुणाल के बारे में बात करते, वो अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाते थे.

Advertisement
Advertisement