टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या काफी सुर्खियों में हैं. हार्दिक आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं. हार्दिक को पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला है ऐसे में उनके लिए यह स्पेशल मोमेंट है.
क्रिकेट ग्राउंड के बाहर हार्दिक अपने लाइफस्टाइल को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. हार्दिक को लग्जरी गाड़ियों के अलावा महंगी घड़ियों का शौक है. उनके कारों एवं घड़ियों की हर जगह चर्चा होती रहती है.
हार्दिक पंड्या के पास Lamborghini Huracan Evo, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज जी63 एएमजी जैसी गाड़ियां हैं. इनमें हुराकेन की कीमत भारत में करीब 6 करोड़ तो रेंज रोवर की करीब 60 लाख रुपये है.
हार्दिक के पास पैटेक फिलिप नॉटिलस वॉच है जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये है. इसके अलावा हार्दिक के कलेक्शन में Rolex Oyster Perpetual Cosmo graph घड़ी भी मौजूद है. इस घड़ी की कीमत भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है और इसमें सोने के अलावा डायमंड भी लगे हुए हैं.
हार्दिक पांड्या के पास मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट है जो 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.. इस फ्लैट में हार्दिक पंड्या के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी रहते हैं. इस फ्लैट में कुल 8 बेडरूम हैं.
हार्दिक का ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में है. इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी भी रहते हैं. इस अपार्टमेंट में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है.
हार्दिक पंड्या ने साल 2020 में मॉडल नताशा स्टेनकोवि से शादी की थी. फिर नताशा ने जुलाई 2020 में बेटे को जन्म दिया था. हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे का नाम अगस्त्या रखा है. नताशा और अगस्त्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरती हैं.