scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

पिता को यादकर भावुक हुए हार्दिक पंड्या, लिखा ये इमोशनल मैसेज

Hardik Pandya gets emotional as he posts video of his father
  • 1/5

टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. दिल का दौरा पड़ने से बीते माह उनका निधन हो गया. पिता के निधन से हार्दिक पंड्या टूट गए हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने पिता से जुड़ी यादों को साझा करते रहते हैं. उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

Hardik Pandya gets emotional as he posts video of his father
  • 2/5

हार्दिक ने जिस वीडियो को शेयर किया उसमें उनके पिता कार के एक शो-रूम में दिख रहे हैं. जहां उनके सामने लाल रंग की चमचमाती कार खड़ी है. उन्हें इस बात का पता ही नहीं था कि यह कार उनके लिए है. वहां मौजूद जब शो-रूम के स्टाफ ने बताया कि इस कार के ओनर आप हैं, तो उन्हें बेहद हैरानी हुई. बहुत कहने के बाद उन्हें विश्वास हुआ कि हार्दिक ने उन्हें यह सरप्राइज दिया है.
 

Hardik Pandya gets emotional as he posts video of his father
  • 3/5

हार्दिक ने इस वीडियो को साल 2017 में अपने फैंस के साथ साझा किया था और अब अपने पिता के इस दुनिया से जाने के बाद उसी वीडियो को एक बार फिर शेयर किया है. पंड्या ने वीडियो का जो कैप्शन दिया है वो काफी भावुक है. उन्होंने लिखा कि आप हम लोगों के साथ नहीं है जिससे मुझे रोना आता है. लेकिन आपको बच्चों की तरह हंसता हुआ देखकर मुझे खुशी होती है. लव यू डैड.

Advertisement
Hardik Pandya gets emotional as he posts video of his father
  • 4/5

बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बहुत बड़ा हाथ रहा. उन्‍होंने बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए शहर भी बदल दिया था. 

Hardik Pandya gets emotional as he posts video of his father
  • 5/5

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को क्रिकेटर बनाने के लिए हिमांशु पंड्या ने अपना बिजनेस तक बंद कर दिया था और दूसरे शहर में बस गए थे. ताकि दोनों बच्‍चों को क्रिकेट की बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके.

Advertisement
Advertisement