scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Hardik Pandya Wife Natasa: फुल मस्ती के मूड में हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्या, शेयर किए मजेदार फोटो-वीडियो

Natasa and son
  • 1/8

Hardik Pandya Wife Natasa: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं, दूसरी और पंड्या की पत्नी नताशा और उनके बेटे अगस्त्या मस्ती के मूड में नजर आए हैं.

Natasa & Son
  • 2/8

नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. इसमें वो और उनके बेटे अगस्त्या अलग ही लुक में हैं. नताशा कार ड्राइव कर रही हैं और गोद में बैठे अगस्त्या के साथ इंग्लिश गाने पर झूमती दिख रही हैं.

Yoga
  • 3/8

दूसरे वीडियो में अगस्त्या योगा के साथ मस्ती करता दिख रहा है. अगस्त्या को योगा सिखाया जा रहा है, लेकिन वह मस्ती के मूड में ही रहता है. इस वीडियो के साथ नताशा ने लिखा भी है कि यह फन टाइम है.

Advertisement
Agastya
  • 4/8

नताशा बेटे अगस्त्या को शॉपिंग के लिए भी ले जाती हैं. इसका भी उन्होंने वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अगस्त्या दुकान से बाहर आकर भी मस्ती के मूड में दिखता है. वह पैपराजी से कुछ बातें करता भी दिखाई देता है.

Pandya Family
  • 5/8

अगस्त्या अभी दो साल का है. उसका जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था. नताशा अपने इंस्टाग्राम पर अगस्त्या और अपने वीडियो के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

Hardik and Son
  • 6/8

हार्दिक पंड्या इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां उन्हें तीन टी20 मैचों की सीरीज जीती है. अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद हार्दिक को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है.

Hardik and Natasa
  • 7/8

हार्दिक पंड्या और नताशा ने एक जनवरी 2020 को सगाई की थी. हाल ही में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) ने खिताब जीता था. तब नताशा और हार्दिक ट्रॉफी के साथ मैदान में एक साथ नजर आए थे.

Pandya Family
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement