टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां उन्हें तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसी बीच दूसरी तरफ हार्दिक के बेटे अगस्त्या अपनी मां नताशा स्टानकोविच के साथ पढ़ाई कर रहे हैं.
नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इनमें दो साल के अगस्त्या अपनी मां के साथ मस्ती करते हुए साथ में पढ़ाई भी कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अगस्त्या और नताशा कुछ बातें भी कर रहे हैं.
दूसरे वीडियो में किसी बात पर नताशा अपने बेटे अगस्त्या को किस भी करती हैं और उन्हें दुलार करती दिखाई देती हैं. अगस्त्या अभी दो साल का है. उसका जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था.
नताशा ने कुछ अपनी भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी भी नजर आ रही हैं. इस फोटो में नताशा पिंक ड्रेस पहनी हुई हैं.
नताशा ने कैप्शन में लिखा- कितना पिंक ज्यादा पिंक, बहुत ज्यादा पिंक है? फोटो में नताशा, क्रुणाल और पंखुड़ी काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
हार्दिक पंड्या और नताशा ने एक जनवरी 2020 को सगाई की थी. हाल ही में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) ने खिताब जीता था. तब नताशा और हार्दिक ट्रॉफी के साथ मैदान में एक साथ नजर आए थे.
बता दें कि हाल ही में आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. हार्दिक की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने आयरलैंड को उसी के घर में दो टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया.