Hardik Pandya Wife Natasa: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम में एक अहम जिम्मेदारी मिली है. वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. साथ ही उन्हें वनडे सीरीज के लिए उपकप्तानी भी सौंपी गई है. हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच दोनों ही फिटनेस फ्रीक हैं.
नताशा सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर तो लगातार वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं. एक बार फिर नताशा कुछ वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सुर्खियों में आ गई हैं.
नताशा इन वीडियो में जिम के अंदर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. ब्लैक ड्रेस में नताशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस समय नताशा ने जो इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर लगाई है, उसमें भी वह ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं.
सोशल मीडिया सेंसेशन नताशा स्टानकोविच के इंस्टाग्राम पर इस समय 36 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नताशा सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उनका अपने ही नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर वह लगातार एक्टिव रहती हैं.
मैदान के बाहर हार्दिक पंड्या अलग ही लैविश लाइफ जीना पसंद करते हैं. हार्दिक ने 2020 में नताशा से सगाई करके सभी फैन्स को सरप्राइज दिया था. फिर उन्होंने उसी साल सीक्रेट तरीके से करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी भी कर ली थी.
नताशा और हार्दिक का एक दो साल का बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्या है. नताशा अपने बेटे के साथ भी कई वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. हार्दिक क्रिकेट मैचों के लिए हमेशा बाहर रहते हैं, ऐसे में अगस्त्या मां के साथ ही ज्यादा नजर आता है.
नताशा भी कई बार अपने बेटे अगस्त्या को लेकर मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच जाती हैं. आईपीएल के साथ टीम इंडिया के मैचों में भी नताशा को कई बार हार्दिक पंड्या को चीयर करते देखा गया है.