23 मार्च, 2021 का दिन पंड्या परिवार के लिए भावुक कर देने वाला रहा. क्रुणाल पंड्या ने अपने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाते हुए 31 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली और एक विकेट लिया. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 66 रनों से शिकस्त दी. पिता के निधन के बाद क्रुणाल पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे. मैदान में वह कई बार भावुक भी हुए.
भारत की पारी खत्म होने के बाद क्रुणाल को जब इंटरव्यू के लिए बुलाया गया तो वह एक शब्द भी नहीं बोल पाए और रोने लगे. इसके बाद वह और हार्दिक गले मिलने के दौरान भी रोते हुए दिखे थे.
हार्दिक और क्रुणाल एक-दूसरे के काफी करीब हैं. मुश्किल समय में दोनों ने एक-दूसरे का काफी साथ दिया है. क्रुणाल आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हार्दिक ने ट्विटर पर मैसेज पोस्ट किया है और क्रुणाल के साथ अपनी तस्वीरों को भी साझा किया.
We’re on this journey together bhai right from the start ❤️ The highs, the lows, I’m lucky to have you by my side. Happy birthday big bro 🤗 @krunalpandya24 pic.twitter.com/FpghfOkwvC
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 24, 2021
उन्होंने लिखा कि भाई इस सफर की शुरुआत से हम दोनों साथ रहे हैं. जीवन में उतार-चढ़ाव आए, मैं किस्मत वाला हूं कि आप मेरे साथ रहे. जन्मदिन की बहुत बधाई बड़े भाई. (Photo- AFP)
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद क्रुणाल पंड्या को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'पापा को आपके ऊपर गर्व हुआ होगा. वो आपके लिए मुस्कुरा रहे होंगे भाई... और उन्होंने आपके जन्मदिन से पहले एक गिफ्ट भेजा है. आप... बहुत कुछ डिजर्व करते हो. मैं आपके लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता भाई. ये आपके लिए था पापा.
Papa would be proud. He’s smiling down on you bhai and sent an early birthday gift for you. You deserve the world and more. I couldn’t be happier for you bhai. This one is for you Papa ❤️ @krunalpandya24 pic.twitter.com/xxn9wfF689
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 23, 2021