scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Haris Rauf Married with Muzna Malik: पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ को पढ़ाई के दौरान हुआ था प्यार... अब गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, देखें PHOTOS

हारिस और मुज्ना
  • 1/8

Haris Rauf Married with Muzna Malik: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के लिए इस समय खुशी का माहौल बना हुआ है. उनके स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनका यह निकाह शनिवार (24 दिसंबर) को इस्लामाबाद में कुछ करीबी रिश्तेदारों के बीच ही हुआ है.

हारिस की पत्नी मुज्ना
  • 2/8

बता दें कि हारिस रऊफ और मुज्ना मलिक दोनों साथ में पढ़ाई करते थे. यानी दोनों क्लासमेट रहे हैं. पढ़ाई के दौरान ही रऊफ को प्यार हुआ और अब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मुज्ना से निकाह भी कर लिया है.

मुज्ना मसूद मलिक
  • 3/8

हारिस की पत्नी का पूरा नाम मुज्ना मसूद मलिक है और वह एक मॉडल भी हैं. दुल्हन बनीं मुज्ना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने हाथों में सजाई मेहंदी में 'HR 150' भी लिखवाया . यह हारिस रऊफ की बॉलिंग रफ्तार 150 को दर्शाता है.

Advertisement
हारिस रऊफ
  • 4/8

29 साल के हारिस रऊफ भी दुल्हे बने शानदार लग रहे हैं. उन्होंने ट्रेडिशनल शेरवानी और ट्राउजर के साथ ब्लैक लोफर भी पहनी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और दिग्गजों समेत कई फैन्स ने भी हारिस और मुज्ना को शादी की बधाइयां दी हैं.

हारिस और मेहमान
  • 5/8

हारिस की शादी में उनके साथी खिलाड़ी शाहीन शाह आफरीदी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी, लाहौर कलंदर्स के समीन राणा, आतिफ राणा और अकिब जावेद आए. साथ ही हारिस के कुछ करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल रहे.

मुज्ना मलिक
  • 6/8

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस और मुज्ना की शादी तो संपन्न हो गई है. मगर रुखसती अगले साल ही होगी. यानी यह साफ है कि मुज्ना अभी विदा होकर अपने ससुराल नहीं जाएंगी. हारिस को मुज्ना के घर आने का एक साल इंतजार करना होगा.

मेहमान
  • 7/8

हारिस ने पाकिस्तान के लिए एक टेस्ट, 15 वनडे और 57 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1, वनडे में 29 और टी20 में 72 विकेट हासिल किए. हारिस ने आखिरी मैच इसी दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच खेला था.

मुज्ना मलिक
  • 8/8

Photo: Instagram of Muzna and Social Media.

Advertisement
Advertisement