इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत की हरलीन देओल ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा है. सोशल मीडिया पर इस कैच ने सनसनी फैला रखी है. (Pic: Twitter)
हरलीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं और उन्हें 'सुपरवुमन' कहा जा रहा है. (Pic: Video grab)
बता दें कि टी-20 के इस पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन हरलीन का कैच पकड़ने वाला सुपरवुमन अवतार सोशल मीडिया पर तूफान पैदा कर गया है. (Pic: Twitter)
बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 177 रन बनाए. बारिश की वजह से भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 8.4 ओवर में 73 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 3 विकेट खोकर सिर्फ 54 रन ही बना पाई और इस मैच को 18 रनों से हार गई. (Pic: Twitter)
लेकिन इस मैच का सबसे रोमांचक पल तब था जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही थी और बाउंड्री पर फील्डिंग करने के लिए हरलीन देओल थीं. (Pic: Video grab)
Harleen Deol’s catch, in case you missed it 😍 pic.twitter.com/nFg5oiQWS2
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 9, 2021