scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना का वर्ल्ड कप में धमाल, बनाया शतकों का रिकॉर्ड

Mandhana and Harmanpreet
  • 1/8

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया है. टीम ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेला, जिसमें उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना ने धमाल मचा दिया है. दोनों ने ताबड़तोड़ शतक जमाए हैं.

Harmanpreet
  • 2/8

हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन जड़े. यह वर्ल्ड कप इतिहास में उनका तीसरा शतक रहा. इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है. हरमनप्रीत वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 3 शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Harmanpreet Kaur
  • 3/8

हरमन ने इस मामले में कप्तान मिताली राज और स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ा है. इन दोनों ही स्टार प्लेयर्स ने बराबर 2-2 शतक जमाए हैं. यह दोनों ही स्टार प्लेयर संयुक्त रूप से दूसरे नबंर पर काबिज हैं. मंधाना ने दूसरा शतक भी इसी मैच में लगाया.

Advertisement
Harmanpreet Pic
  • 4/8

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में हरमनप्रीत कौर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हो गई हैं. वैसे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर जान ब्रिटिन और चार्लोट एडवर्ड्स संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज हैं. दोनों ने 4-4 सेंचुरी लगाई हैं.

Smriti Mandhana
  • 5/8

वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर 123 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 13 चौके जमाए. मंधाना का इस पारी में स्ट्राइक रेट 103.36 का रहा. 

Mandhana
  • 6/8

स्मृति मंधाना का यह वनडे में 5वां और वर्ल्ड कप में दूसरा शतक रहा. इस तरह मंधाना वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गई हैं. मंधाना के साथ मिताली राज भी दो शतक लगाकर दूसरे नंबर पर हैं.

Harman
  • 7/8

इस शतक के साथ हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप में अब तक 22 मैच खेलकर 743 रन बना लिए हैं. वह मिताली राज के बाद वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय प्लेयर भी हैं. मिताली ने अब तक 34 मैच में 1184 रन बनाए हैं.

Smriti and Harmanpreet
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement