scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Shane Warne Bowling: शेन वॉर्न कैसे घुमाते थे बॉल, क्या थे सबसे बड़े हथियार? पढ़ें मास्टरक्लास

Shane Warne
  • 1/8

शेन वॉर्न. क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर, जिसने बॉल और बल्लेबाजों की अपनी उंगली पर नचाया. ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी अब हमारे बीच नहीं रहा. शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में 4 मार्च को अंतिम सांस ली, वह थाईलैंड में थे. शेन वॉर्न ने करीब डेढ़ दशक तक क्रिकेट की पिच पर राज़ किया. क्रिकेट खेलने वाले बच्चों का शायद ही कोई दिन मैदान पर ऐसा बिता होगा, जब उन्होंने शेन वॉर्न की नकल नहीं उतारी हो. शेन वॉर्न कैसे बॉल को इतना घुमाते थे, कैसे वो इतने वैरिएशन लाते थे. शेन वॉर्न ने स्पिन को लेकर कई बार मास्टरक्लास दी हैं, जानते हैं उनमें क्या है...

Leg Break
  • 2/8

लेग-ब्रेक. शेन वॉर्न का सबसे खास हथियार लेग-ब्रेक था, इस बॉल को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें सबसे अहम ग्रिप होती है. आप बॉल को हाथ में रखिए, दो उंगली नीचे और दो उंगली ऊपर. तीसरी उंगली का इस्तेमाल करते हुए बॉल को उल्टा घुमा दीजिए, वही बॉल को स्पिन करती है. दाएं से बाएं की ओर घुमाने पर बेस्ट स्पिन निकलती है. 

Top Spin
  • 3/8

टॉप-स्पिन. लेग-ब्रेक के बाद अगर टॉप-स्पिन की बात करें तो ऐसी बॉल जो बहुत ज्यादा नहीं घूमती थी, लेकिन बल्लेबाजों को चकमा ज़रूर देती थी. इस बॉल को भी पहले जैसी ग्रिप में रखकर उंगली में कुछ बड़ा अंतर रखना है. इसमें सिर्फ अंतर रखना है कि जब आप अपने हाथ को घुमाएं तब उसका मुंह आपकी तरफ ना होकर सीधा बल्लेबाज की तरह हो. बाकी काम बॉल खुद कर लेगी, इससे LBW और स्लिप कैच कराने में फायदा होता है. 

Advertisement
Wrong One
  • 4/8

रॉन्ग वन. शेन वॉर्न का एक और हथियार है रॉन्ग वन. अगर बल्लेबाज इस बॉल को नहीं पढ़ पाया, तो उसके लिए यह सबसे खतरनाक हो सकती है. दो उंगली ऊपर, दो उंगली नीचे की ग्रिप बनाकर इसे बैक-ऑफ-द हैंड से घुमाना है. यानी हाथ का उल्टा हिस्से का मुंह फाइन लेग की तरफ होना चाहिए. इसमें भी तीसरी उंगली से ही बॉल छूटेगी, लेकिन बैक-ऑफ-द-हैंड की वजह से ये बल्लेबाज को कन्फ्यूज़ करती है. 

The Flipper
  • 5/8

द फ्लिपर. जिसे शेन वॉर्न ने लंबे वक्त तक इस्तेमाल किया लेकिन ये डालना मुश्किल है. क्योंकि इसमें आपके अगूंठे का इस्तेमाल होता है. इसमें अपनी उंगलियों का प्रयोग भी खास है, क्योंकि जैसे आप चुटकी बजाते हैं उसी तरह इसमें भी चुटकी बजाते हुए उंगलियों से बॉल को छोड़ना है. ये बॉल हाथ से निकलने के बाद स्कीड करेगी, इसलिए बॉल सीधा स्टम्प या पैड पर जाकर ही लगेगी. 

The Slider
  • 6/8

द स्लाइडर. इस बॉल को एक लेग-स्पिनर की तरह ही डाला जाता है, लेकिन इस दौरान आपके हाथ को पूरी तरह घुमाना होता है. लेग स्पिन में सिर्फ उंगलियों से बॉल को घुमाना है, लेकिन स्लाइडर में हथेली का इस्तेमाल ज्यादा होगा और हथेली बल्लेबाज की तरफ दिखनी चाहिए. 

Shane Warne Masterclass
  • 7/8

शेन वॉर्न की कई ऐसी मास्टरक्लास यू-ट्यूब पर हैं, जहां उन्होंने विस्तार से हर एक बॉल को समझाया है. इसमें शेन वॉर्न के कुछ पुराने और कुछ क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वीडियो है. शेन वॉर्न के नाम टेस्ट में 708 और वनडे में 293 विकेट हैं. 

Youtube
  • 8/8

All Photos: Youtube Grab

Advertisement
Advertisement