आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में पंजाब को उसी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी ही आसानी से पटखनी दे दी. राजस्थान के 177 रनों के जवाब में मेजबान टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी.
वाटसन और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिये 39 गेंद में 69 रन की भागीदारी निभायी
किंग्स इलेवन पंजाब के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने 34 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 38 रन गंवाकर दो विकेट प्राप्त किये.
राजस्थान की ओर से शॉन टैट ने दो विकेट झटके.
कप्तान राहुल द्रविड़ 46 रन (39 गेंद में आठ चौके) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
राजस्थान की ओर से शेन वॉटसन, शॉन टेट और जोहान बोथा ने दो-दो विकेट झटके.