सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट का नशा सिर चढ़कर बोला. भले ही इस मैदान के लिए हम मेहमान हों पर भारतीय प्रशंसकों ने इसे अपना घरेलू मैदान बना दिया. पूरे जोश के साथ टीम इंडिया को चीयर किया. वैसे अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसक भी पीछे नहीं रहे.
इंग्लैंड की बार्मी आर्मी के बारे में सुना ही होगा. इन दिनों भारत आर्मी भी कुछ उसी अंदाज में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती है.
सचिन तेंदुलकर को रिटायर हुए वक्त बीत गया पर फैन्स के लिए आज भी वह क्रिकेट की पहचाना हैं. एक प्रशंसक मिस यू तेंदुलकर लिखे हुए कोट के साथ.
जहां क्रिकेट वहां सचिन का सबसे बड़ा फैन... सुधीर गौतम.
मैच देखने का ये अंदाज भी अनूठा है. शायद अपने किस्म का अकेला.
इसे कहते हैं... एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा.
मैच तो खेलना है पर फैंस का दिल रखना भी जरूरी है. सेल्फी के जमामने में प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते हुए उमेश यादव.
इसे कहते हैं माहौल बनाना. भारत के मैचों में ढोल नगाड़े के साथ चीयर करने का अंदाज हर किसी को भाता है.