वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हार गई. इस तरह वर्ल्डकप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला थम गया. मैच के बाद धोनी ने माना कि 300 रन के लक्ष्य का पीछा करना चैलेंजिंग होता है.
शिखर धवन आैर रोहित शर्मा बल्ले से ज्यादा देर तक धमाल नहीं कर सके.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद खराब बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली पर निशाना साधा जाने लगा. हद तो तब हो गई, जब अनुष्का शर्मा की तरफ भी उंगलियां उठने लगीं.
आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए आईसीसी वर्ल्डकप, 2015 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को 95 रनों से हरा दिया.
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 328 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (105) ने शतकीय पारी खेली. वहीं भारत के लिए उमेश यादव ने 9 ओवर में 72 रन खर्चकर 4 विकेट झटके.
चैंपियन वही होता है जो अहम मौके पर जिम्मेदारी उठाए और अपना सर्वश्रेष्ठ दे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी वही कर दिखाया. अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे स्मिथ ने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में जिम्मेदारी उठाई और सेंचुरी जड़ डाला.
दोनों ही टीमों की नजर इस ट्रॉफी पर है. पर मैच से पहले राष्ट्रीय गान जरूरी है.
डेविड वार्नर इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में 12 रन बनाए पर उमेश यादव की बॉल पर आउट हो गए.
मात्र 15 रन के स्कोर पर पहला विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी. दूसरे छोर पर एरॉन फिंच पूरी तरह से लय में नजर नहीं आ रहे थे. ऐसे में उनपर बाउंड्री निकालने का भी पूरा दारोमदार था. उन्होंने इस भूमिका को बखूबी निभाया.
एरॉन फिंच के लिए भी यह मुकाबला यादगार रहा. वह जब क्रीज पर आए तो लय में नहीं दिख रहे थे पर वह क्रीज पर डटे रहे. 116 गेंदों में 81 रनों की जुझारू पारी खेली.
स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने अपना शतक चौका मारकर 89वीं गेंद में पूरा किया. स्मिथ ने पहले सिंगल-डबल के खेल पर ध्यान लगाया फिर मौका मिलने पर भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
एरॉन फिंच ने अपनी 81 रनों की पारी में 7 चौके और 1 छक्के जड़े.
शेन वाटसन ने 30 गेंदों में 28 रनों की उपयोगी पारी खेली. उनका विकेट मोहित शर्मा ने झटका.
एक समय में ऑस्ट्रेलिया की पारी 310 के स्कोर पर खत्म होती दिख रही थी पर मिशेल जॉनसन ने मात्र 9 गेंदों पर तूफानी 27 रन बनाकर अपनी टीम को 7 विकेट पर 328 रनों पर पहुंचा दिया.
जेम्स फॉकनर ने 12 गेंदों में 21 रन की उपयोगी पारी खेली पर वह इनिंग के अहम पड़ाव पर आउट हो गए. उन्हें उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड किया.
उमेश यादव के लिए सेमीफाइनल मुकाबला विकेटों के लिहाज से बेहतरीन रहा. उन्होंने 4 विकेट झटके. पर 9 ओवर में 72 रन खर्चे भी.
आर अश्विन ने भी इस मुकाबले में निराश नहीं किया. 10 ओवर में मात्र 42 रन खर्चकर ग्लेन मैक्सवेल का अहम विकेट झटका.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एक मौका ऐसा आया जब थर्ड अंपायर रिव्यू को लेकर टीम इंडिया में जोरदार बहस हुई. रवींद्र जडेजा रिव्यू के पक्ष में थे पर कप्तान धोनी नहीं. लेकिन कप्तान ने जडेजा की बात मानी और रिव्यू लिया. हालांकि, यह रिव्यू भारत के खिलाफ गया.
इस मुकाबले में टीम इंडिया की फिल्डिंग अच्छी रही. विराट कोहली ने ही डेविड वार्नर का कैच पकड़ा. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी लम्हों में उन्होंने ब्रेड हैडिन का कैच टपकाया भी.