जूनियर टीम इंडिया शनिवार को नॉर्थ साउंड (एंटिगा) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के 8वें फाइनल में उतरेगी. टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब 4 बार अपने नाम किया है और 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा फाइनल मुकाबला खेलेगा. इंग्लैंड अभी तक सिर्फ 1998 में इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा था और उस टूर्नामेंट का विजेता बना था.
इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड 8वें फाइनल में जगह बनाई है.
भारतीय टीम ने साल 2020 में भी इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला था लेकिन जूनियर टीम इंडिया को इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा भारतीय टीम लगातार 4 बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल खेलने वाली पहली टीम बनेगी.
भारतीय टीम ने साल 2000 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेला था. मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में टीम ने श्रीलंका को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह साल 2000 की टीम से टीम इंडिया के बड़े स्टार बने.
साल 2000 के बाद साल 2006 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था. रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में टीम इंडिया को एक लो स्कोरिंग मुकाबले में 38 रनों से मात मिली थी. इस टीम में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
ठीक 2 साल बाद साल 2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक करीबी मुकाबले में 12 रनों से हराकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया था. इस टीम से कई स्टार खिलाड़ी निकले. कप्तान विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, सिद्धार्थ कौल जैसे खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय टीम में शामिल हुए.
4 साल बाद साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने होस्ट ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट अपने नाम किया. इस फाइनल के हीरो बने थे कप्तान उन्मुक्त चंद. उन्मुक्त ने फाइनल में शतक जड़ जीत दिलाई थी. इस टीम में उन्मुक्त चंद, संदीप शर्मा, हनुमा विहारी, अक्षदीप नाथ जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
साल 2016 में ईशान किशन की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना पांचवां फाइनल खेला और चौथी बार विजेता का तमगा हासिल करने से चूक गए. इस फाइनल में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 विकेट हराया था. इस टीम में ऋषभ पंत, ईशान किशन, वॉशिंग्टन सुंदर, खलील अहमद, आवेश खान, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी शमिल थे.
कोच राहुल द्रविड़ के अंडर साल 2018 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर चौथी बार विश्व विजेता बना था. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जूनियर टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के इस जूनियर बैच में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, रियान पराग, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी शामिल थे.
दक्षिण अफ्रीका में साल 2020 में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी. इस टीम में रवि बिश्नोई स्टार बनकर उभरे. रवि के अलावा यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, प्रियम गर्ग शामिल थे.