ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में लगभग एक महीने का वक्त बाकी है. इस दौरान टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 14 टीमों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. हर टीम की नजर अब क्रिकेट की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर है. आइए जानते हैं हर टीम के बारे में....
भारत
पिछले विश्व कप के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज सिंह की उम्मीदों को बड़ा झटका देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी विश्व कप-2015 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया. वहीं, चोट से उबर रहे रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में जगह दी गई. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे जबकि विराट कोहली उपकप्तान होंगे
टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, रोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, अंबाती रायडू, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और इशांत शर्मा.
इंग्लैंड
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने हाल के वनडे श्रृंखलाओं में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलिस्टेयर कुक को न सिर्फ कप्तान पद से हटा दिया, बल्कि उन्हें विश्व कप टीम में भी जगह नहीं दी. इंग्लैंड टीम की कमान इयॉन मोर्गन को सौंपी गई है. इसके अलावा गैरी बैलेंस को एक बार फिर वापस बुलाया गया है.
टीम: इयॉन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जॉस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, जो रूट, जेम्स टेलर, जेम्स ट्रेडवेल और क्रिस वोक्स.
न्यूजीलैंड
क्रिकेट न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम को शामिल नहीं किया है, जबकि एक अन्य हरफनमौला खिलाड़ी ग्रांट इलियट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के अनुभव पर भरोसा कायम रखा है. साथ ही हरफनमौला कोरी एंडरसन और नैथन मैकुलम भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
टीम: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, टॉम लैथम, मार्टिन गप्टिल, मिशेल मैकक्लेनाघन, नैथन मैकुलम, काएल मिल्स, एडम मिलने, डेनियल विटोरी, केन विलियमसन, कोरी एंडरसन, टिम साउदी, ल्यूक रोंची (विकेटकीपर) और रॉस टेलर.
ऑस्ट्रेलिया
फिटनेस की समस्या से जूझ रहे माइकल क्लार्क आईसीसी विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे. हालांकि 21 फरवरी तक क्लार्क को फिट होना होगा नहीं तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. जॉर्ज बेली को विश्व कप के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का उपकप्तान बनाया गया है. क्लार्क की गैरमौजूदगी में बेली कप्तानी संभालेंगे.
टीम: माइकल क्लार्क (कप्तान), जॉर्ज बेली (उपकप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, जेम्स फॉकनर, मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड, पैट कमिंस, जेवियर डोहर्टी.
साउथ अफ्रीका
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने चोट के बावजूद विकेटकीपर क्विंटन दे कॉक को विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. घुटने की चोट से परेशान बल्लेबाज ज्यां पॉल डुमिनी को भी टीम में जगह मिली है. इस टीम में कप्तान डिविलियर्स सहित आठ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इससे पहले विश्व कप खेला है.
टीम: अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, केल एबॉट, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमिनी, फाफ दू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वायने पार्नेल, एरॉन फानगिसो, वेरनॉन फिलेंडर, रिली रोसो और डेल स्टेन.
वेस्टइंडीज
आईसीसी विश्व कप 2015 के लिए घोषित वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी ड्वेन ब्रावो और कीरन पोलार्ड को शामिल नहीं किया गया. जेसन होल्डर टीम का नेतृत्व करेंगे और मार्लन सैमुअल्स को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. ऑफ स्पिनर गेंदबाज सुनील नारायण की टीम में वापसी हुई है.
टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), मार्लन सैमुअल्स (उपकप्तान), सुलेमान बेन, डैरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, सुनील नारायण, दिनेश रामदीन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी, लेंडल सिमंस, ड्वायन स्मिथ और जेरोम टेलर.
श्रीलंका
लसिथ मलिंगा विश्व कप के लिए श्रीलंकाई एकदिवसीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अनुभवी गेंदबाज नुआन कुलसेखरा को भी विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. साथ ही कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज भी टीम का हिस्सा हैं.
टीम: एंजलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल, दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, थिसिरा परेरा, सुरंग लकमल, लसिंथ मलिंगा, धम्मिका प्रसाद, नुआन कुलसेखरा, रंगना हेराथ और सचित्र सेनानायके.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में कामरान अकमल और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हरफनमौला मोहम्मद हफीज को सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी है. 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किए जाने वाले सोहेल को अंतिम 15 में शामिल किया गया है. मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से उबर चुके मिस्बाह उल हक को पाकिस्तान टीम का नेतृत्व सौंपा गया है. टीम में सात बल्लेबाज, पांच तेज गेंदबाज, दो स्पिन गेंदबाज और एक विकेटकीपर सरफराज अहमद को शामिल किया गया है.
टीम: मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, यूनुस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), हैरिस सोहेल, उमर अकमल, शोएब मकसूद, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान, वहाब रियाज, एहसान आदिल और यासिर शाह.
बांग्लादेश
बांग्लादेश ने आईसीसी विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी और केवल एक अंतरराष्ट्रीय मैच का अनुभव रखने वाले सौम्य सरकार को जगह दी है. तेज गेंदबाज तस्किन अहमद और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ताईजुल इस्लाम को भी टीम में शामिल किया गया है. मशरफे मुर्तजा को टीम की कमान सौंपी गई है जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के कंधों पर है.
टीमः मशरफे बिन मुर्तजा(कप्तान), शाकिब अल हसन (उपकप्तान), तमीम इकबाल, एनामुल हक, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, नासिर हुसैन, शब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अल अमीन हुसैन, ताईजुल इस्लाम और अराफात सनी.
अफगानिस्तान
अफसर जजई (विकेटकीपर), अफताब आलम, असगर स्टेनकजई, दावलत जदरान, गुलबदीन नाइब, हामिद हसन, जावेद अहमदी, मिसवास अशरफ, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजिबुल्लाह जदरान, नासिर जमाल, नवरोज मंगल, समिउल्लाह शिनवारी, शपूर जदरान और उसमान गनी.
आयरलैंड
टीमः एंड्रयू बालबिरनाई, पीटर चेज, एलेक्स क्यूसेक, जॉर्ज डॉकरेल, एड जॉयस, एंड्र्यू मैकब्रिनी, जॉन मूनी, हिट मुर्टाघ, केविन ओ ब्रायन, नील ओ ब्रायन (विकेटकीपर), विलियम पोर्टफील्ड (कप्तान), पॉल स्टरलिंग, स्टुअर्ट थॉम्पसन, गैरी विलसन (विकेटकीपर) और क्रेग यंग.
स्कॉटलैंड
प्रेस्टन मॉमसेन(कप्तान), काइल कोइटजर (उपकप्तान), रिची बैरिंगटन, फ्रैडी कोलमैन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉस डेवी, एलासडियार इवांस, हैमिश गार्डिनर, माजिद हक, माइकल लियास्क, मैट मैकन, कैलम मैकलियॉड, सफियान शरीफ, रॉबर्ट टेलर और लियान वार्डलॉ.
यूएई
मोहम्मद तौकीर (कप्तान), खुर्रम खान (उप कप्तान), स्वपनिल पाटिल, सकलैन हैदर, अमजद जावेद, शैमान अनवर, अमजद अली, नासिर एजाज, रोहन मुस्तफा, मंजुला गुरुगे, एंड्री बेरेनगर, फहाद अल हाशमी, मोहम्मद नावेद, कामरान शहजाद और के कराटे.
जिम्बाब्वे
चयनकर्ताओं ने जिम्बाब्वे की 15 सदस्यीय टीम में सलामी बल्लेबाज वुसी सिबांदा को शामिल नहीं किया है. सिबांदा की जगह स्टुअर्ट मैटसिनकियारी को टीम में रखा गया है. स्पिनर उत्सेया को पिछले साल एक्शन अवैध पाए जाने के कारण निलंबित कर दिया गया था. वह केवल मध्यम गति की गेंदबाजी कर सकते हैं ऑफ स्पिन नहीं.
टीम: एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), सिकंदर रजा बट, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स, हैमिल्टन मास्कादजा, चामू चिभाभा, स्टुअर्ट मैनसिनकियारी, रेगिस चकाबवा, क्रेग इर्विन, प्रॉस्पर उत्सेया, तवांडा मुपारिवा, तफादजवा कामुंगोजी, सोलोमन मायर, टिनसे पेनयांगरा और टेंडाई चेतारा.