वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत का पंजा मार दिया है. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. शिखर धवन 100 रन जड़कर मैच के हीरो रहे. जबकि विराट कोहली ने विजयी चौका जड़कर भारत को ये जीत दिलाई.
यह तस्वीर अपने आप में बहुत खास है. विराट कोहली टेस्ट कप्तान बन चुके हैं और आने वाले समय में वनडे टीम के कप्तान भी बन सकते हैं. धोनी और उनकी ये तस्वीर भारतीय क्रिकेट का आज और आने वाला कल दर्शाती है.
शिखर धवन ने शानदार सेंचुरी जड़ी और उस दौरान विराट कोहली विकेट पर मौजूद थे. विराट ने शिखर को उनकी सेंचुरी की बधाई दी.
विराट कोहली ने शिखर धवन को गले लगाकर सेंचुरी की बधाई दी.
शिखर धवन ने 84 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी. धवन ने चिर परिचित स्टाइल में अपने सैंकड़े का जश्न मनाया.
आउट होने से पहले रोहित-धवन ने वर्ल्ड कप में भारत की ओर से पहले विकेट की
साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रन जोड़े. इससे
पहले ये रिकॉर्ड अजय जडेजा और तेंदुलकर के नाम था. इन दोनों ने 1996
वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की थी.
रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड. ऑफ स्टंंप उखड़ा और भारत को लगा पहला झटका. रोहित
66 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के
जड़े.
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में हुए इस मैच में जमकर समर्थन मिला. वेलिंग्टन में इंडियन फैन्स ने टीम की हौसला अफजाई की.
मैच की शुरुआत में ही मूने ने शिखर धवन का कैच अपनी ही गेंद पर टपकाया था. मूने खुद से काफी निराश नजर आए.
आयरलैंड की शुरुआत देखकर लग रहा था कि ये टीम कम से कम 300 रन तो बनाएगी ही लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए आयरलैंड को 259 रनों पर समेट दिया. धोनी अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए.
आर अश्विन भारतीय गेंदबाजी के हीरो रहे. उन्होंने आने के बाद रनों पर अंकुश लगाया और आयरलैंड की अहम साझेदारी को भी तोड़ा.
टीम इंडिया की फील्डिंग वर्ल्ड कप के दौरान शानदार नजर आ रही है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने रन रोकने के लिए जमकर मेहनत की है.
मोहम्मद शमी शुरुआती ओवरों में भले ही महंगे साबित हुए हों लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए तीन विकेट झटके.
मैच के दौरान धोनी ने स्टंपिंग का एक मौका गंवाया था.