क्वार्टर फाइनल से पहले टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने कहा था कि मैं फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम को तिरंगे से पाट दें. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में फैन्स ने धोनी की इस बात को सिर आंखों पर लिया.
टीम इंडिया की इस फैन के चेहरे और हाथ दोनों में तिरंगा है.
मेलबर्न में तिरंगा कुछ ऐसे ही लहरा रहा था. कई तिरंगों के बीच एक बांग्लादेश का झंडा नजर आया.
We won't give it back और bleed blue इस फैन की आंखों में टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड जीतते देखने का सपना साफ नजर आ रहा है.
मैच का शंखनाद, वो भी पूरी भारतीय स्टाइल में...
तिरंगा छाया दर्शक दीर्घा में और टीम इंडिया छा गई मैदान पर. टीम इंडिया ने बड़ी ही आसानी से बांग्लादेश को हरा दिया.
तिरंगे के साथ सेल्फी लेते क्रिकेट फैन्स.
इस फैन की तो आंखों में ही तिरंगा समा गया.
धोनी इस सपोर्ट से खूब खुश नजर आए.
शिखर धवन ने जब कैच लपका तो उनके पीछे भी एक तिरंगा लहरा रहा था.