scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL: UAE की गर्मी से परेशान पोंटिंग, तो ज्यादा प्रैक्टिस से बचेगी दिल्ली कैपिटल्स टीम?

 Rick Ponting (@DelhiCapitals)
  • 1/6

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हेड कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने से पहले उनकी टीम के अभ्यास सत्र बहुत अधिक हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की गर्मी को देखते अभ्यास की अवधि प्रत्येक सत्र के बाद टीम की स्थिति पर निर्भर करेगी.

 Rick Ponting (@DelhiCapitals)
  • 2/6

पोंटिंग ने दुबई पहुंचने पर 6 दिनों तक क्वारनटीन रहने के बाद मंगलवार को पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. यहां का मौसम सभी टीमों के लिए चुनौती है और पोंटिंग ने कहा कि वे अभ्यास सत्र को बेहतर रूप से व्यवस्थित करके इससे पार पा सकते हैं.

Delhi Capitals
  • 3/6

पोंटिंग ने टीम के बयान में कहा, ‘हमारे पास बहुत अधिक खिलाड़ी नहीं है इसलिए हमें पिछले साल की तुलना में अपने अभ्यास सत्र को बेहतर तरीके से व्यवस्थित करना होगा. मैंने खिलाड़ियों से साफ कर दिया है कि पहले तीन हफ्ते हम बहुत अधिक अभ्यास नहीं करेंगे. मेरा मानना है कि पहले मैच से पूर्व हमारा अभ्यास अधिक मायने रखेगा.’

Advertisement
Delhi Capitals
  • 4/6

पोंटिंग ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी पहले मैच से पूर्व शारीरिक, तकनीकी और रणनीतिक तौर पर अपने चरम पर रहें,’ उन्होंने ने कहा, ‘हमने अपने पहले मैच में पूर्व 20 अभ्यास सत्र का कार्यक्रम बनाया है जो मेरे विचार में बहुत अधिक हैं इसलिए हमें देखना होगा कि प्रत्येक सत्र के बाद खिलाड़ियों की स्थिति कैसी है और फिर उसी अनुसार फैसला करेंगे.’

 Rick Ponting (@DelhiCapitals)
  • 5/6

उन्होंने टीम में रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे का स्वागत किया और कहा कि इन दोनों के आने से टीम अधिक अनुभवी बन गई है. पोंटिंग ने कहा, ‘ये दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लंबे समय से भारतीय टीम से जुड़े हैं. अश्विन आईपीएल इतिहास का सबसे सफल स्पिनर रहे हैं.’

Rahane
  • 6/6

उन्होंने कहा, ‘रहाणे भी लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स का बखूबी प्रतिनिधित्व कर रहे थे. हमारे पास श्रेयस (अय्यर) के रूप में युवा कप्तान है, लेकिन मैदान पर अन्य अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से हमें बहुत मदद मिलेगी.’

Advertisement
Advertisement