scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

भारत के खिलाफ मैच से पहले नंगे पैर मैदान पर उतरे AUS खिलाड़ी, ये है वजह

IND VS AUS
  • 1/5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल के मैदान पर नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर (बेयरफुट घेरा) अपना विरोध दर्ज कराया.

IND VS AUS
  • 2/5

मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर नंगे पैर पहुंचे और नस्लवाद के विरोध में अपनी हाजिरी लगाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद विरोधी आंदोलन के समर्थन और ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति को सम्मान देने के लिए मैदान पर नंगे पैर खड़े होकर घेरा बनाया. 

IND VS AUS
  • 3/5

भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 41 ओवरों का सामना करते हुए 2 विकेट गंवा कर 72 रन बटोरे हैं. चेतेश्वर पुजारा 28 और कप्तान विराट कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए शॉ पारी की दूसरी गेंद पर ही मिशेल स्टार्क द्वारा बोल्ड कर दिए गए.

Advertisement
IND VS AUS
  • 4/5

मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुशासित तिकड़ी के आगे संघर्षरत भारतीय बल्लेबाजों ने पैर जमाने का प्रयास शुरू किया. मयंक और चेतेश्वर पुजारा सम्भलकर खेल रहे थे. स्कोर धीरे-धीरे बेहतरी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन तभी दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने 32 के कुल योग पर मयंक को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया.

IND vs AUS
  • 5/5

मयंक ने 40 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. इसके बाद पुजारा का साथ देने कप्तान कोहली आए, जो इस चार मैचों की सीरीज का पहला और अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर परिजनों के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.

 

 

फोटो सोर्स - (Twitter- Australian Cricketer's Association) 

Advertisement
Advertisement