भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल के मैदान पर नस्लवाद के खिलाफ नंगे पैर घेरा बनाकर (बेयरफुट घेरा) अपना विरोध दर्ज कराया.
मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर नंगे पैर पहुंचे और नस्लवाद के विरोध में अपनी हाजिरी लगाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद विरोधी आंदोलन के समर्थन और ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संस्कृति को सम्मान देने के लिए मैदान पर नंगे पैर खड़े होकर घेरा बनाया.
Welcome to the land of the Kaurna people! 📍
— Cricket Australia (@CricketAus) December 17, 2020
Our Aussie men take a moment prior to play to pay respect to the traditional owners of the land, connect to the country and stand strong together against racism! #AUSvIND pic.twitter.com/fwjTB3230J
भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 41 ओवरों का सामना करते हुए 2 विकेट गंवा कर 72 रन बटोरे हैं. चेतेश्वर पुजारा 28 और कप्तान विराट कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए शॉ पारी की दूसरी गेंद पर ही मिशेल स्टार्क द्वारा बोल्ड कर दिए गए.
मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की अनुशासित तिकड़ी के आगे संघर्षरत भारतीय बल्लेबाजों ने पैर जमाने का प्रयास शुरू किया. मयंक और चेतेश्वर पुजारा सम्भलकर खेल रहे थे. स्कोर धीरे-धीरे बेहतरी की ओर बढ़ता दिख रहा था, लेकिन तभी दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने 32 के कुल योग पर मयंक को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया.
मयंक ने 40 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. इसके बाद पुजारा का साथ देने कप्तान कोहली आए, जो इस चार मैचों की सीरीज का पहला और अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर परिजनों के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.
फोटो सोर्स - (Twitter- Australian Cricketer's Association)