scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कवर ड्राइव का लालच पड़ा भारी! सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को सुनाई खरी-खरी, सचिन तेंदुलकर की दिलाई याद

Virat Kohli
  • 1/8

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सोमवार को भारत के सुपरस्टार विराट कोहली से कहा कि वह 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यादगार 241 रनों की पारी से प्रेरणा लें. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ अपने लगातार संघर्ष को खत्म करने के लिए कवर ड्राइव खेलने से परहेज करें. (फोटोः Getty)

Virat Kohli
  • 2/8

ब्रिस्बेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन कोहली एक बार फिर असफल रहे, जब जोश हेजलवुड ने उन्हें 03 के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने पर 51 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे. (फोटो: Getty)

Sachin Tendulkar
  • 3/8

गावस्कर ने कहा कि कोहली को ‘अपने हीरो’ तेंदुलकर से आगे देखने की जरूरत नहीं है जिन्होंने एससीजी में 33 चौकों की मदद से 436 गेंद पर 241 रनों की असाधारण पारी खेली थी, जबकि वह भी 2003-04 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विकेट के पीछे कैच आउट होने की समस्या से जूझ रहे थे. (फोटो: Getty)

Advertisement
Josh Hazlewood
  • 4/8

कोहली ने मौजूदा दौरे पर अब तक 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रनों की पारियां खेली हैं. तेंदुलकर की उस पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक माना जाता है क्योंकि उन्होंने 10 घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की और ड्राइव करने की अपनी प्रवृत्ति पर लगाम लगाई और अपने अधिकतर रन ऑन साइड पर बनाए. (फोटो: Getty)

Sunil Gavaskar
  • 5/8

गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘उन्हें (कोहली को) सिर्फ अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को देखने की जरूरत है जिस तरह से उन्होंने (तेंदुलकर ने) अपने ऑफ साइड के खेल पर अपना धैर्य और नियंत्रण बनाए रखा और सिडनी में 241 रन बनाए.’ (फोटो: Getty)

Sachin Tendulkar
  • 6/8

गावस्कर ने कहा, ‘उन्होंने ऑफ साइड या कम से कम कवर (क्षेत्र) में कोई शॉट नहीं खेला क्योंकि इससे पहले वे कवर में खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो रहे थे.’ इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने जो शॉट खेले वे काफी हद तक सीधे या ऑन साइड पर थे.’ (फोटो: Getty)

Virat Kohli
  • 7/8

गावस्कर ने कहा कि इस दौरे पर तीन बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर रक्षात्मक होकर खेलने और तेंदुलकर की तरह अन्य क्षेत्रों में रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए. (फोटो: Getty)

Kohli Practice
  • 8/8

उन्होंने कहा, ‘इसी तरह उन्हें (कोहली) अपने दिमाग और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए. अगर गेंद ऑफ स्टंप पर है, (उन्हें सोचना चाहिए कि) मैं रक्षात्मक होकर खेलूंगा. मैं इस पर रन बनाने की कोशिश नहीं करूंगा.’ गावस्कर ने कहा कि कोहली को अपनी परेशानियों को दूर करने के लिए ड्राइव करने की बजाय अपने ‘बॉटम हैंड’ खेल पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘उनके पास इतना शानदार बॉटम हैंड खेल है कि वे उस क्षेत्र में, सीधे या मिडविकेट की ओर खेल सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement