भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 20 सितंबर (मंगलवार) से शुरू हो रही है. इस सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की पुरजोर संभावना है. जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 की मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन है.
देखा जाए तो इस सीरीज में मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श जैसे प्लेयर्स कंगारू टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. आइए जानते हैं ऐसे पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके चलते अब उनका पूरा ध्यान टी20 क्रिकेट पर आ चुका है. भारतीय टीम को फिंच से सावधान रहना होगा क्योंकि वह पावरप्ले में तूफानी बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया को कई मौके पर दमदार शुरुआत दिला चुके हैं. फिंच ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 92 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 35.24 के एवरेज से 2855 रन दर्ज हैं. इस दौरान फिंच ने दो शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम की एक अहम कड़ी हैं. मैक्सवेल ने अब तक 87 टी20 इंटरनेशनल में 30.56 की औसत से 2017 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे. इससे साफ पता चलता है कि मैक्सवेल का विकेट लेना भारत के लिए काफी अहम साबित होगा. यही नहीं मैक्सवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 36 विकेट भी दर्ज हैं. भारतीय टीम को इस खिलाड़ी से सावधान रहना होगा.
भारतीय बल्लेबाजों को लेग स्पिनर एडम जाम्पा के खिलाफ काफी सावधानी बरतनी होगी. जाम्पा काफी मौकों पर विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को अपने स्पिन जाल में फंसा चुके हैं. जाम्पा ने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 21.22 की औसत से 71 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान एडम जाम्पा का बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट रहा है. जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर हैं.
जोश हेजलवुड ऐसे प्लेयर हैं जिनकी चर्चा काफी कम होती है लेकिन उनका प्रदर्शन दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तुलना में कतई कम नहीं है. तेज गेंदबाज हेजलवुड टी20 में भी शुरुआती ओवर्स में बॉल को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं, ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर को इनसे बचकर रहना होगा. टी20 आंकड़ों की बात करें तो हेजलवुड ने 30 मुकाबले खेलकर 46 विकेट हासिल किए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में स्टीव स्मिथ भारतीय टीम को परेशान करने की काबिलियत रहते हैं. वैसे भी स्मिथ का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी महीने आयोजित हुए वनडे श्रृंखला में में स्मिथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. स्मिथ ने अबतक 57 टी20 इंटरनेशनल में 26.51 की औसत से 928 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.