scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs AUS 3rd Test Rohit Sharma: अब क्या लेकर जाएंगे मेलबर्न..? टीम इंडिया का वो पॉजिटिव पॉइंट, जिससे कप्तान रोहित शर्मा हैं गदगद

Rohit Sharma
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारूपन की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इससे उनकी टीम में बाकी दो मैचों के लिए आत्मविश्वास जागा है. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. अगला टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. (फोटो: Getty)
 

Virat Kohli-Rohit Sharma
  • 2/6

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैच में बार-बार बारिश से बाधा होना अच्छा नहीं था, लेकिन सीरीज में 1-1 से बराबरी के साथ मेलबर्न जाने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है.’ (फोटो: Getty)
 

Rohit Sharma
  • 3/6

उन्होंने कहा ,‘चौथे दिन लंच के बाद हम जिस स्थिति में थे, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही थी. मौसम को देखते हुए हमें पता था कि मैच पूरा नहीं होगा.’ (फोटो: Getty)

Advertisement
Akash Deep
  • 4/6

केएल राहुल के 84 रनों के बाद रवींद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली. इसके बाद आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिये 47 रनों की साझेदारी करके भारत को फॉलोऑन से बचाया. (फोटो: Getty)

Jasprit Bumrah
  • 5/6

रोहित ने कहा ,‘जडेजा और राहुल की तारीफ करनी होगी. इसके बाद आकाश दीप और बुमराह ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे देखकर अच्छा लगा.’ उन्होंने कहा ,‘गेंदबाजी में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. आकाश दीप काफी जुनूनी क्रिकेटर है और हमेशा योगदान देना चाहता है . अभी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया है, लेकिन उसने नेट्स पर काफी मेहनत की है. उसकी मदद करने के लिए टीम में लोग हैं.’ (फोटो: Getty)
 

Pat Cummins
  • 6/6

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बारिश के खलल पर निराशा जताते हुए कहा ,‘हम 2-1 नतीजा चाहते थे, लेकिन मौसम का कुछ कर नहीं सकते. हमने बड़ा स्कोर बनाया और पूरे मैच में दबाव बनाए रखा.’ उन्होंने कहा ,‘स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की पारियां शानदार थीं. स्टार्क को विकेट मिले और लायन ने भी अच्छा गेंदबाजी की. हर विभाग में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा. अब मेलबर्न टेस्ट का इंतजार है.’ (फोटो: Getty)

Advertisement
Advertisement