scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs AUS Test Series: 13 सीरीज और दो जीत... क्या टीम इंडिया फिर रचेगी ऑस्ट्रेल‍िया में इतिहास, टूटेगा कंगारुओं का घमंड

pat cummins and jasprit bumrah
  • 1/15

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर (एडिलेड), तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर (ब्रिस्बेन), चौथा टेस्ट 26 दिसंबर (मेलबर्न) और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी (सिडनी) से खेला जाएगा.

rishabh pant
  • 2/15

देखा जाए तो भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. इस दौरान उसने लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतीं. अब उसके पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है...

don bradman
  • 3/15

1. 1947-48: ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-0 (5) से जीती
भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए.

Advertisement
mansur ali khan
  • 4/15

2. 1967-68: ऑस्ट्रेलिया ने यह  सीरीज 4-0 (4)  से जीती
एमएल जयसिम्हा के 101 रनों की मदद से भारतीय टीम ब्रिस्बेन में 395 रनों के लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी, लेकिन 39 रनों से हार गई. मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन औसत रहा. ऑफ-स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट चटकाए.

ashok mankad
  • 5/15

3. 1977-78: ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-2 (5) से जीती
भारत ने मेलबर्न और सिडनी में तीसरा और चौथा टेस्ट जीता. एडिलेड में 493 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर और सैयद किरमानी ने अर्धशतक जमाया, लेकिन टीम 47 रनों से हार गई. सीरीज में स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने सीरीज में सर्वाधिक 31 विकेट निकाले.

kapil dev
  • 6/15

4. 1980-81: यह सीरीज 1-1 (3) से ड्रॉ रही
कपिल देव के 5 विकेट और गुंडप्पा विश्वनाथ के शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज कराई. ऑस्ट्रेलियाई टीम 83 रनों पर आउट हो गई थी.

sunil gavaskar
  • 7/15

5. 1985-86: यह सीरीज  0-0 (3) से ड्रॉ रही
इस सीरीज में सुनील गावस्कर (352 रन) ने सर्वाधिक रन बनाए. ग्रेग चैपल, रॉड मार्श , डेनिस लिली और जैफ थॉमसन के संन्यास के बाद आस्ट्रेलियाई टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी.

sachin tendulkar
  • 8/15

6. 1991-92: ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 4-0 (5) से जीती
युवा सचिन तेंदुलकर ने पर्थ में शतक लगाया, लेकिन एलन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज आसानी से जीती. दिलीप वेंगसरकर और कृष्णामाचारी श्रीकांत को 1991-92 दौरे के बाद विदा लेनी पड़ी. पहली बार दुनिया ने महान लेग-स्पिनर शेन वॉर्न की गेंदबाजी की झलक देखी.

aus team
  • 9/15

7. 1999-2000: ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-0 (3) से जीती
भारतीय टीम छह पारियों में 300 के पार भी नहीं जा सकी. कंगारू तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सीरीज में 18 विकेट झटके. 

Advertisement
sachin tendulkar
  • 10/15

8. 2003-04: यह सीरीज  1-1 (4) से ड्रॉ रही
भारत ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर 1- 0 की बढ़त बनाई. अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ का शानदार प्रदर्शन रहा. ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतकर बराबरी की.

sehwag and sachin
  • 11/15

9. 2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 (4) से जीती
सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर की अंपायरिंग त्रुटियों और हरभजन सिंह तथा एंड्रयू साइमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद के बाद भारत ने जज्बात से भरे पर्थ में खेला गए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की. इससे पहले मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे. जबकि एडिलेड में आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा.

virat kohli
  • 12/15

10. 2011-12: ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज  4-0 (4) से जीती 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय रहे द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की यह आखिरी सीरीज थी.
 

steven smith
  • 13/15

11. 2014-15: ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-0 (4) से जीती
धोनी ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. विराट कोहली सिडनी में कप्तान बने और बतौर कप्तान पहली ही पारी में 147 रन बनाए.

team india
  • 14/15

12. 2018-19: भारत ने यह सीरीज 2-1 (4) से जीती
कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी. भारत ने एडिलेड और मेलबर्न में टेस्ट जीते. चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट झटके.
 

team india with bgt
  • 15/15

13. 2020-21: भारत ने यह सीरीज  2-1 (4) से जीती
खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम एडिलेड में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रनों पर आउट हो गई. इसके बाद मेलबर्न और ब्रिस्बेन में टीम को नया नायक ऋषभ पंत के रूप में मिला, जबकि पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए जीत दिलाई.

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/AP Photos/AFP/Associated Press/BCCI)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement