scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs AUS Test Series: केनबरा मैच से पहले कोहली-रोहित का दिखा स्वैग, टीम इंडिया ने की PM अल्बानीज से मुलाकात

team india
  • 1/8

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. भारत ने पर्थ में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से जीता था.

bumrah kohli
  • 2/8

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) से खेला जाना है.

anthony albanese with players
  • 3/8

एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी केनबरा पहुंच चुके हैं.

Advertisement
anthony albanese
  • 4/8

केनबरा के मनुका ओवल में 30 नवंबर से होने वाले इस अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज से मुलाकात की.

anthony albanese with rohit sharma
  • 5/8

प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. अल्बानीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की प्रशंसा की.

virat kohli with anthony albanese
  • 6/8

ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, 'इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी.'

ind vs aus series
  • 7/8

जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एकादश ने भी अल्बानीज से भी मुलाकात की. क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक हिस्सा है.

 
team india players
  • 8/8

अल्बानीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

(सभी फोटो क्रेडिट: Getty/BCCI/Social Media)

Advertisement
Advertisement