scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

T20 Cricket: टिम डेविड ही नहीं... ये स्टार्स भी खेल चुके हैं दो देशों के लिए टी20 क्रिकेट

tim david
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज टिम डेविड काफी सुर्खियों में हैं. डेविड ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा था. डेविड ने 27 बॉल पर 54 रन बना दिए थे, जिसमें दो चौके और छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

 

tim david
  • 2/8

टिम डेविड का ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह डेब्यू सीरीज था. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लेने से पहले टिम डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी20 मुकाबले खेले थे. वैसे डेविड के अलावा भी बहुत सारे क्रिकेटर हैं जो दो देशों के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में.

dirk nannes
  • 3/8

डर्क नानेस ने 5 जून 2009 को लॉर्ड्स में नीदरलैंड के लिए अपना टी20 पदार्पण किया, लेकिन बाद में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य बन गए. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पैदा हुए नानेस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 15 टी20 मैचों में 27 विकेट लिए. वहीं नीदरलैंड के लिए खेले गए दो टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया था.

Advertisement
roelof van der merve
  • 4/8

37 साल के रूलोफ वैन डर मर्व नीदरलैंड के क्रिकेट सर्किट में एक जाना-माना नाम हैं. हालांकि मर्व ने साउथ अफ्रीका की ओर से शुरुआती दौर में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में ही उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और 30 गेंदों में 48 रन बनाने के अलावा डेविड हसी का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया.

हालाकि टीम के साथ उनका जुड़ाव लंबे समय तक नहीं चला और वह साउथ अफ्रीका के लिए केवल 13 टी20 मैच खेल सके. वैन डेर मर्व ने अब तक नीदरलैंड के लिए 33 टी20 मैचों में 403 रन बनाने के अलावा 40 विकेट लिए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी वैन डर मर्व खेलते दिखाई देंगे.

David Wiese
  • 5/8

डेविड विसे इस बार भी टी 20 विश्व कप में नामीबिया के लिए खेलते दिखेंगे. 37 साल के विसे ने ने साल 2013 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और 20 मैचों में 24 विकेट लिए. बाद में डेविड विसे ने नामीबिया का रुख किया. विसे ने नामीबिया के लिए अब तक 16 टी20 में 121.39 की स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं. साथ ही उनके नाम पर 7.43 की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट भी दर्ज हैं.

mark chapmann
  • 6/8

मार्क चैपमैन आगामी टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए खेलते दिखाई देंगे. चैपमैन ने न्यूजीलैंड का रुख करने से पहले हॉन्ग कॉन्ग के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. चैपमैन को पहली बार फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया था. 28 साल के चेपमैन ने अब तक कीवी टीम के लिए 15 टी20 मैचों में भाग लिया है. 

 

ed joyce
  • 7/8

एड जॉयस ने पहले इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला, लेकिन बाद में वह आयरलैंड की ओर से खेलने लगे. जॉयस ने इंग्लैंड के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वहीं आयरलैंड के लिए उन्होंने 16 टी20 मैचों में भाग लिया और 36.72 की औसत से 404 रन बनाए. जॉयस ने मई 2015 में टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.

Tim David
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty/AP/BCCI)

Advertisement
Advertisement