scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख दंग रह गए थे कोहली, जमकर की तारीफ

Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 1/7

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार का ये दूसरा मैच था. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उस मैच में उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. 

Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 2/7

सूर्यकुमार ने जिस अंदाज में पारी की शुरुआत की उसकी जमकर चर्चा हो रही है. उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का जड़कर पारी का आगाज किया. इसके बाद भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही. 
 

Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 3/7

सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. वह 31 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके मारे. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की तारीफ की. 
 

Advertisement
Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 4/7

सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और ये देखकर विराट कोहली भी दंग रह गए थे. उन्होंने कहा कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा करना आसान नहीं होता है. जिस तरह से उन्होंने अपनी इनिंग और इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की है, वो देखकर हम सभी दंग हैं.
 

Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 5/7

कोहली ने कहा कि सूर्यकुमार ने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन खेल दिखाया जैसे ईशान ने दिखाया था. दोनों आईपीएल में काफी निडर होकर खेलते हैं. 
 

Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 6/7

वहीं, सूर्यकुमार को लेकर रोहित शर्मा ने 10 साल पहले एक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने 10 दिसंबर, 2011 को एक ट्वीट किया था. रोहित ने चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स के बाद ट्वीट में लिखा था कि कुछ शानदार क्रिकेटर आने वाले हैं. भविष्य में मुंबई के सूर्यकुमार पर निगाहें रखनी होगी.

Team India captain Virat Kohli praises Suryakumar Yadav
  • 7/7

वहीं, सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू इनिंग्स में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement