भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर निराश किया. दोनों स्टार बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. कप्तान विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं पुजारा 17 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों दिग्गजों से उम्मीद थी कि वे शतक का सूखा खत्म करेंगे, लेकिन एक बार फिर उन्होंने फैन्स को निराश किया.
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से शतक निकले लंबा समय हो गया है. कोहली का बल्ला जहां 15 महीने से खामोश है तो पुजाारा के बल्ले से आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में निकला था. यानी पुजारा को शतक बनाए 25 महीने हो गए हैं.
ये भी पढ़ें - कोहली के टेस्ट करियर का '12वां Duck', 7 साल बाद सीरीज में दो बार '0' पर आउट
कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट की कुल 36 पारियों में 1286 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 38.96 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.58 से मेल नहीं खाता है.
कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली शतक नहीं लगा पाए थे. वहीं, 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में वह सेंचुरी नहीं जड़ सके थे. लेकिन 2008 में डेब्यू करने के बाद 2020 ऐसा साल रहा, जहां कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कोहली ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन वो उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा है. कोहली ने 6 पारियों में अब तक 172 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. कोहली पिछली 12 पारियों से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं.
पुजारा की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार शतक जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. उन्होंने सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे. सिडनी की पारी के बाद से पुजारा ने अर्धशतक तो जरूर लगाए हैं, लेकिन वह उसे शतक में तब्दील करने में असफल रहे.
टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा का 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शानदार रहा था. उन्होंने सीरीज में 271 रन बनाए थे. यहां पर भी उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली, लेकिन शतक बनाने में नाकाम रहे. पुजारा बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछली कुछ सीरीज से वह 60 से 80 रनों के बीच आउट हो रहे हैं, जो भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय है.