scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs ENG: मिशन इंग्लैंड के लिए लंदन पहुंची टीम इंडिया, देखें स्पेशल तस्वीरें

team india players
  • 1/8

भारतीय टेस्ट टीम लंदन पहुंच गई है. लंदन जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऑफ स्पिनर आर. अश्विन, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भारत भी शामिल हैं.

S Gill
  • 2/8

भारतीय टीम ने गुरुवार तड़के लंदन के लिए फ्लाइट पकड़ी थी. लंदन पहुंचने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी लीसेस्टर की यात्रा करेंगे. वहां 24-27 जून तक लिसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर भारतीय खिलाड़ी दौरे का आगाज करेंगे.

shardul
  • 3/8

भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत टीम के बाकी सदस्य साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के बाद यूके रवाना होंगे. पिछली बार के विपरीत इस बार बायो-बबल नहीं होने के कारण कोई चार्टर उड़ान नहीं रखी गई थी. इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोविड -19 टेस्ट किया गया.

Advertisement
siraj
  • 4/8

भारत को 1-5 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ना है. गौरतलब है कि पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम कोविड-19 मामलों के चलते आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल सकी थी. चार टेस्ट मैचों के बाद टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है.

jadeja
  • 5/8

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनके पूरे दौरे से बाहर होनी की संभावना है. राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले इंजरी हो गई थी, जिससे वह अबतक उबर नहीं पाए हैं.

Team India
  • 6/8

भारत को इसी महीने आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों में भी भाग लेना है. जिसके लिए भारत अपने दोयम दर्जे की टीम आयरलैंड भेजने जा रही है. आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के कंधों पर रहेगी. वहीं, भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.

 

siraj and kohli
  • 7/8

भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

Team India
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Twitter)

Advertisement
Advertisement